Raniwada news
नव नियुक्त रानीवाड़ा थानाधिकारी चौहान ने ग्रहण किया पदभार - RANIWARA NEWS
![]() |
Newly-appointed-Raniwada-police-station-officer-Chauhan-took-charge |
नव नियुक्त रानीवाड़ा थानाधिकारी चौहान ने ग्रहण किया पदभार - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 7 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जिले के कई थानों में पदस्थापन को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसमें पुलिस थाना करडा थाने से स्थान्तरित रानीवाड़ा दीप सिंह चौहान को नियुक्त किया गया ! आदेश का पालन करते हुए नवनियुक्त रानीवाडा़ थानाधिकारी चौहान द्वारा शनिवार सुबह दस बजे पदभारण ग्रहण किया गया !
इस दौरान थानाधिकारी चौहान ने रानीवाडा़ थाने के अन्तर्गत लगने वाले भौगोलिक क्षैत्र की जानकारी ली, व अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर के मुहिम पर कार्य किया जाएगा! एवम थाने में आने वाले पीड़ित व्यक्तियो की बात सुनकर दोषियों पर निडर होकर कानुनी कार्रवाई की जाएगी !
इस दौरान पुलिस स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें