राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक आयोजित - RANIWARA NEWS
Meeting-of-Rajasthan-Progressive-Teachers-Union-organized |
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक आयोजित - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 7 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला सांचौर की जिला स्तरीय बैठक शिक्षक भवन में जिला अध्यक्ष झालाराम परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसाराम मेहरा ने शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों अधिशेष शिक्षकों का समायोजन, सभी संवर्गों की डीपीसी , बकाया एसीपी आदि शीघ्र करने हेतु संगठन के माध्यम से विभाग एवं राज्य सरकार से मांग रखने की बचत कही। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भेराराम माँजु प्रदेश महामंत्री चमनाराम देवासी पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर दान चारण ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कहीं। जिला मंत्री हरिराम खिलेरी ने सदस्यता अभियान पर विचार प्रकट किए। बैठक को सेवानिवृत शिक्षाविद विरमाराम गुरु, करनाराम देवासी, भागीरथ खीचड़, तगाराम बामनिया ने भी संबोधित किया।
सांचौर जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल सांचौर, चितलवाना नरेंद्र भरनावा, रानीवाड़ा कृष्ण कुमार चौहान, सरनाऊ हनुमान राम साहू ने शिक्षकों की विविध समस्याएं एवं सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में बताया गया। इस दौरान कमेटी द्वारा करनाराम देवासी को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया !
बैठक में भागीरथराम, करनाराम देवासी, चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भरनाडा़ ,सांचौर ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल साचौर ब्लाक अध्यक्ष हनुमानराम साऊ ,रानीवाड़ाइ ब्लाँक अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौहान ,मावाराम चौधरी ,तगाराम बामनिया ,गेनाराम डेडवा ,जयन्तिलाल वाघेला ,ओम प्रकाश सहित कई शिक्षक उपस्थित थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें