प्रत्येक ग्राम स्तर तक बनेंगे निक्षय मित्र , निक्षय मित्र के सहयोग से बनाएंगे टीबी मुक्त जालोर - JALORE NEWS
Nishchay-Mitras-will-be-made-at-every-village-level |
प्रत्येक ग्राम स्तर तक बनेंगे निक्षय मित्र , निक्षय मित्र के सहयोग से बनाएंगे टीबी मुक्त जालोर - JALORE NEWS
जालोर ( 26 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS टीबी मुक्त जालोर की परिकल्पना को साकार करने के उद्वेश्य से जिले में निक्षय मित्र बनाए जाएंगे। निक्षय मित्र टीबी रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य, पोषण सहयाता एवं रोजगार से जुड़ी मदद करने में अपना योगदान देंगे।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार टीबी मुक्त जालोर की परिकल्पना को साकार करने के उद्वेश्य से जिले के प्रत्येक गांव में निक्षय मित्र बनाए जाएंगे। निक्षय मित्र के सहयोग से जिले को टीबी मुक्त करने के हर सार्थक प्रयास किए जाएगें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर द्वारा समस्त चिकित्साधिकारियों को प्रत्येक ग्राम स्तर पर निक्षय मित्र बनाने के लिए निर्देश दिए गए। यह निक्षय मित्र टीबी रोगियों के स्वास्थ्य, पोषण सहायता, रोजगार संबधित सहयता संबधित सहयोग कर अपना योगदान देंगे।
आप भी निक्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन में कर सकते है सहयोग
डा. परिहार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति् निक्षय मित्र बनकर टीबी मुक्त जालोर बनाने में सहयोग कर सकते है। निक्षय मित्र बनने के लिए आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क कर निक्षय मित्र बन टीबी मरीजों के लिए पोषण सामग्री का वितरण, रोजगार संबधित तथा अन्य वैकल्पिक सहयाता कर सकते है। वहीं आप निक्षय पोर्टल पर लॉगिन कर ऑनलाईन भी निक्षय मित्र बनने के लिए पंजीकरण कर सकते है। उन्होने आमजन से अपील की है कि निक्षय मित्र बन इस जनहितार्थ कार्य में भागीदार बनके अपने जिले को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें