मां वाउचर योजना में अधिकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्रों को अब मिलेंगे प्रति जांच 450 रूपये - JALORE NEWS
Private-sonography-centres-authorised-under-Maa-Voucher-Scheme-will-now-get-Rs-450-per-test |
मां वाउचर योजना में अधिकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्रों को अब मिलेंगे प्रति जांच 450 रूपये - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) वाउचर योजना में निजी सोनोग्राफी सेन्टरों पर जांच की राशि 250 से बढाकर 450 रूपये की गई है। योजना मे गर्भवती महिलाओं की निजी केन्द्रो पर निःशुल्क जांच होती है।
योजना को लेकर बुधवार को मिशन निदेशक एनएचएम जयपुर की अध्यक्षता में विडियों कांफेंसिग हुई।
सीएमएचओं डां रमाशंकर भारती ने बताया कि 8 मार्च 2024 को मां वाउचर योजना में आशान्वित जिले बारां, भरतपुर, फलोदी में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। जिसमें अधिकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्र को योजना में 250 रूपये का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। जिसकी राशि बढाकर प्रति जांच 450 रूपये कर दी गई है। योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद पुरे राज्य में योजना जारी कर दी है। जिसमें पीसीटीएस, इम्पेक्ट , ओजस साॅफ्टवेयर को आपस में लिंक किया गया है।
सीएमएचओं भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान हर महिनें की 9, 18, 27 तारीख को सीएचसी, पीएचसी पर मनाया जाता है। इसमें मां वाउचर योजना के तहत दुसरी व तीसरी तिमाही में आने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच एक बार निजी सोनोग्राफी सेन्टरों पर निःशुल्क की जायेगी। अब इसके लिये सम्बन्धित चिकित्सा संस्थान द्वारा उस गर्भवती महिलाका आॅनलाईन वाउचर जनरेट किया जायेगा। जिससे एक क्यूआर कोड जनरेट होगा। जिसे मां वाउचर योजना में अधिकृत सोनोग्राफी सेन्टर द्वारा स्कैन होने के बाद गर्भवती महिला की निःशुल्क सोनोग्राफी की जा सकेगी।
सोनोग्राफी वेरिफाई होने के बाद निजी सोनोग्राफी केन्द्र को राज्य सरकार के ओजस साफटवेयर के माध्यम से प्रत्येक सोनोग्राफी के लिये 450 का भुगतान आॅनलाइन किया जायेगा।
वीसी में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां भजनाराम डुडी, डीएनओं अवनीश शक्सैना, शंकर सुथार जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी , समस्त बीसीएमओं एव चिकित्सा अधिकारी प्रभारी आदि शामिल हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें