घर बैठे अपने आधार कार्ड में पता बदले और सिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड - JALORE NEWS
Get-PVC-Aadhaar-card-made-at-home-for-just-50-rupees |
घर बैठे अपने आधार कार्ड में पता बदले
अगर किसी कारणवश आधार कार्ड में पता बदलवाना है तो आप इसे खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको 50 रुपए की फीस देनी होगी। इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करके myAadhaar पोर्टल पर Login कर लें।
फिर “Update Your Aadhar Details” के कॉलम पर “Address Update” के विकल्प को चुनें। अब ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें। दिशा निर्देश पढ़कर ‘Proceed’ करें। एक फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आपको आपका पुराना पता देखने को मिलेगा और नीचे कुछ व्यक्तिगत विवरण मांगे जाएंगे, इन्हे दर्ज करके नया पता दर्ज करें और डाकघर का चयन करें।
इसके साथ ही ‘वैध सहायक दस्तावेज़ का विकल्प चुनकर पते के प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करके दस्तावेज़ अपलोड कर Next पर क्लिक करें। अब 50 रुपए की नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान कर दें। इसके बाद आपको एक SRN Number मिलेगा, इसे Save कर लें। इसके साथ ही UIDAI के पास आपका आधार एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और एक महीने के अंदर आपका आधार एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
ये दस्तावेज में कोई एक जरूरी
आधार कार्ड नंबर
पासपोर्ट
राशन कार्ड
वोटर आईडी
विकलांगता कार्ड (अगर हो तो)
मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड
बिजली बिल या टेलीफोन बिल
बीमा पॉलिसी
गैस कनेक्शन आदि।
(इनमें से कोई एक जरूरी)
---
सिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड - Get PVC Aadhaar card made at home for just 50 rupees
आजकल आधार की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसकी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होता। जबकि पेपर वाला आधार 1-2 साल में खराब हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए ही खर्च करने होंगे।
इसे अपलाई करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएंगे। इसके बाद My Aadhaar में जाने के बाद get Aadhaar पर जाएंगे। यहां Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करेंगे। अब आप अपना आधार नंबर, कैप्चा, आधार ओटीपी डालना है।
अब टर्म और कंडीशन को क्लिक करने बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर 50 रुपए का पेमेंट करना है। पेमेंट के साथ ही आपका आवेदन स्वीकार हो गया। अब 15-30 दिनों के अंदर अपके पते पर पीवीसी आधार कार्ड आ जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें