विभागीय नियमानुसार कार्य नहीं करने व लापरवाही बरतने पर 2 ई-मित्र कियोस्कों किया स्थाई रूप से बंद - JALORE NEWS
![]() |
2-e-Mitra-kiosks-were-permanently-closed-due-to-negligence |
विभागीय नियमानुसार कार्य नहीं करने व लापरवाही बरतने पर 2 ई-मित्र कियोस्कों किया स्थाई रूप से बंद - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले में कियोस्कधारकों द्वारा विभागीय नियमानुसार कार्य नहीं करने व लापरवाही बरतने पर 2 ई-मित्र कियोस्कों को स्थाई रूप से बंद किया गया हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि जिले में हेड पोस्ट ऑफिस रोड़ जालोर पर कियोस्कधारक भावेश कुमार (के116214558) व उम्मेदाबाद के कियोस्कधारक सोमित माली (के116272661) द्वारा विभागीय नियमानुसार कार्य नहीं करने, डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ करने, निरीक्षण में सहयोग नहीं करने एवं हाथापाई करने, निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल करने, आमजन के ई-मित्र संबंधित कार्यों को अनावश्यक रोकने व लम्बे समय से ई-मित्र नहीं खोलने के कारण इनके ई-मित्र कियोस्कों को स्थाई रूप से बन्द किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें