एक पौधा माँ के नाम अभियान आईआरसीए में किया पौधारोपण - SIROHI NEWS
![]() |
One-plant-in-the-name-of-mother-campaign-plantation-done-in-IRCA |
एक पौधा माँ के नाम अभियान आईआरसीए में किया पौधारोपण - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 27 जुलाई 2024 ) सरकार द्वारा पर्यावरण की दिशा में एक पौधा माँ के नाम अभियान की शुरुआत की है। जिसमे ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्थान के संयोजक रामेस्वर लाल विश्नोई के दिशा निर्देश पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री परिचर में आईआईसीए चिकित्चा अधिकारी सीएम चौहान और राजकीय उच्च प्राथमिक महात्मा गांधी विद्यालय प्रधानाचार्य भावेश राज पुरोहित की अगुवाई में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने पौधे के इर्द गिर्द जाली से सुरक्षा ओर पानी नियमित देने की जिमेदारी ली गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी कर्णी दान चारण, प्रभाराम घांची,ईस्वर सिह,मोतीलाल रांगी,नटवरसिंह, बहादुर सिंह,उत्तम, विष्णु,राम रतन, भगत सिंह,विक्रम सिंह,जगमाल,खेतल,भुराराम,वचनाराम,पोसाराम,सागर,ओर संस्था में भर्ती मरीजों के साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने में जामुन,आम,अमरूद फलदार पौधे पौधारोपण किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें