मानवाधिकार सहायता संघ के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया - JALORE NEWS
Awareness-program-organized-under-the-aegis-of-Human-Rights-Aid-Association |
मानवाधिकार सहायता संघ के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया - JALORE NEWS
जालौर ( 27 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालौर के सायला के बावतरा गांव में मानवाधिकार सहायता संघ के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें मानवाधिकार सहायता संघ के जिला सचिव रमेश कुमार द्वारा लोगों को कन्या भ्रूण हत्या और महिला उत्पीडन की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने हेतु विभिन्न उपाय बताए गए।
रमेश कुमार ने बताया कि हमारे समाज में बाल विवाह जैसी गंभीर सदियो से चली आ रही है। आज भीमानवाधिकार सहायता संघ के सचिव रमेश कुमार ने कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए अपने शुभचितकों को जरूर बताएं। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1091 व महिला कांस्टेबल से अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।वो कहीं भी आएं-जाएं बस उनके अंदर सतर्कता और जागरूकता होनी चाहिए।
मानवाधिकार सहायता संघ द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि उनके अंदर का भय समाप्त हो। इस मोके पर मेट नरेश, ग्रामीण अशोक कुमार, रमीला देवी सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें