विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद मे आयोजित हुए छात्रसंघ चुनाव - JALORE NEWS
Student-union-elections-were-held-in-Vidya-Bharti-Higher-Secondary-School-Ummedabad |
विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद मे आयोजित हुए छात्रसंघ चुनाव - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 27 जुलाई 2024 ) कस्बे के विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे छात्रसंघ चुनाव चुनाव प्रभारी मोहन चौहान के नेतृत्व में आयोजित किये गए। इसके तहत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने आवेदन किये तथा जोर शोर से प्रचार किया। चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए पिन्टूराम अध्यक्षा पद के लिए हर्षिता सुथार प्रार्थना मंत्री पद के लिए डिम्पल, स्वास्थ्य मंत्री पद पर देवाराम व व्यवस्था मंत्री पद पर लक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा शेष पदों के लिए लोकतान्त्रिक तरीके से मतदान हुआ
,जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।मतदान के पश्चात् मतगणना की गई तथा विद्यालय के संस्थाप्रधान श्री प्रवीण भाटी ने चुनाव परिणामो की घोषणा की। जिसमे सांस्कृतिक मंत्री पद छात्र वर्ग पर तौक़ीर खान व छात्रा वर्ग पर निरमा, जल मंत्री पद मो. रेहान, पर्यावरण मंत्री पद पर हेमंत कुमार, अनुशासन मंत्री पद पर वरुण सुथार, खेलमंत्री पद पर रोहित विजयी हुए।
इस दौरान संस्थाप्रधान व चुनाव प्रभारी सहित सोमाराम तंवर, विक्रम तंवर, श्रवण कुमार, दौलत नाथ, रोहित चौहान, भीमाराम, राजूराम परमार,पूजा जीनगर , वर्षा कुमारी,रिंकू, भारती,ऋतू व अपेक्षा मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें