पीएमओ डॉ पूनम टांक ने एमसीएच सेंटर में किया वृक्षारोपण - JALORE NEWS
![]() |
PMO-Dr-Poonam-Tank-planted-trees-in-MCH-Center |
पीएमओ डॉ पूनम टांक ने एमसीएच सेंटर में किया वृक्षारोपण - JALORE NEWS
जालोर ( 6 जुलाई 2024 )JALORE NEWS एमसीएच सेंटर जालोर में मानसून के इस मौसम में वृक्षारोपण महा अभियान -अमृत पर्यावरण महोत्सव व "एक पौधा मां के नाम"अभियान के तहत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम टांक द्वारा शनिवार को एमसीएच सेंटर पर स्वेच्छा पूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम टांक ने बताया कि जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर में पौधारोपण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में औलिस्टोनिया, कोनोकार्पियस, फॉक्सटेल पाम, आशापाला, चंपा के 14-15 फिट लंबे 12 वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण से पूर्व निर्धारित मापदंड अनुसार गड्ढे खुदवाकर खाद्य दीमक की दवाई मिलवा कर वैज्ञानिक तरीके से वृक्षारोपण किया गया इन वृक्षो के रखरखाव की जिम्मेदारी एमसीएच केंद्र में कार्यरत चिकित्सकों व स्टाफ को दी
उन्होंने बताया कि यदि हम प्रतिवर्ष हमारे आसपास पड़ी खाली जमीन पर वृक्षारोपण करते रहें तो हीट वेव जैसी समस्या वह अत्यधिक तापमान बढ़ने के प्रभाव से छुटकारा मिलेगा साथ ही हमें उतना ही वृक्षारोपण करना चाहिए जितना कि हम देखभाल कर सकें साथ ही हमारी जिम्मेदारी वृक्षारोपण के साथ समाप्त नहीं हो जाती है अपितु वृक्षारोपण के साथ हमारी जिम्मेदारी शुरू होती है वृक्षों का रखरखाव करना उन्हें बड़ा करना तथा उनकी सार संभाल करना परम आवश्यक है।
इस अवसर पर उप नियंत्रक डॉ राजेश शर्मा, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सुथार, एमसीएच प्रभारी डॉ नैनमल परमार, डॉ कमला भारती, नर्सिंग ऑफिसर किशोर कुमार समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें