बाल कृष्ण पब्लिक स्कूल अदेपुरा में पौधारोपण अभियान : बच्चों को पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित - RANIWARA NEWS
![]() |
Plantation-campaign-in-Bal-Krishna-Public-School-Adepura-Children-were-motivated-to-plant-trees |
बाल कृष्ण पब्लिक स्कूल अदेपुरा में पौधारोपण अभियान : बच्चों को पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 25 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती अदेपुरा स्थित बाल कृष्ण पब्लिक स्कूल में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए स्थानीय अध्यापकों एवं बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। संस्था प्रधान देवेन्द्र कुमार ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए
कहा कि कहा कि पेड़-पौधों की हमारे जीवन में बहुत अधिक भूमिका है, पौधों की हरियाली हमको हर परिस्थिति में स्वस्थ मस्त व खुशहाल रहने का संदेश देती है, पेड़-पौधों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवनदायिनी प्राणवायु, फल, फूल, छाया, लकड़ी, दुर्लभ औषधियां आदि वस्तुएं लेने के बावजूद लोग पेड़-पौधों की अनदेखी करते हैं, उसके बाद भी वह सदैव हंसते मुस्कुराते रहते हैं। स्कूल व्यवस्थापक सोमा राम पराडिया ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है।
हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ महेन्द्र कुमार ,उत्तम सोलंकी, अलकेश वाघेला सहित स्कूली बच्चे भी मौजूद थे !
रानीवाड़ा सांचौर न्यूज़ !
पत्रकार - टीकम पाल !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें