au small finance Bank बैंक द्वारा स्थानीय दो स्कूलों में बच्चों को कॉपी का वितरण किया - JALORE NEWS
![]() |
AU-Small-Finance-Bank-distributed-copies-to-children-in-local-school |
ए यु स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा स्थानीय स्कूल में बच्चों को कॉपी का वितरण - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जुलाई 2024 ) au small finance Bank : जालोर मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडिजी मंदिर जालोर दिनांक 24 जुलाई 2024 को ए यु स्मॉल फाइनेंस ने हाल ही में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत [ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडिजी मंदिर जालोर ) के छात्रों के लिए शैक्षिक सामग्री वितरित की। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को प्रोत्साहित करना और बच्चों को उनके शैक्षिक सफर में सहयोग देना किया गया ।
इस कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबन्धक ललित कुमार , रामेश्वर कुमार ( RM)कर्मचारी भावेश सोलंकी, सहयोगी श्रवण कुमार ओड, स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना जी , महेंद्र कुमार , गीता कुमारी , सुनील व्यास, निशा एम, रेखा यादव, शान्ति चौहान, नेतल कुमारी , मधु मिता मिश्रा और कई शिक्षकगण उपस्थित थे।
ए यु स्मॉल फाइनेंस शाखा प्रबन्धक ललित कुमार ने इस अवसर पर कहा, "ए यु स्मॉल फाइनेंस बैंक शिक्षा के महत्व को समझता है और हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चे को आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्राप्त हो सके। यह हमारा समाज के प्रति कर्तव्य है।"
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना जी ने कहा, "हम au small finance Bank ए यु स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस सराहनीय कदम के लिए आभारी हैं। यह बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा और उनकी शिक्षा में सहायक सिद्ध होगा।"
लाल पोल स्कूल जालोर
वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपोल के बाहर ए यु स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत छात्र - छात्राओं को नोट बुक वितरित की गई। इस कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबन्धक ललित कुमार , रामेश्वर कुमार ( आर एम ) कर्मचारी भावेश सोलंकी, सहयोगी श्रवण कुमार ओड, स्कूल के सस्था प्रधान श्याम सिंह,दलपत सिंह आर्य व राजेश बालोत उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें