दानदाता एवं भामाशाह द्वारा आर्य वीर दल को दो पंखे भेंट किये - JALORE NEWS
![]() |
Donor-and-philanthropist-presented-two-fans-to-Arya-Veer-Dal |
दानदाता एवं भामाशाह द्वारा आर्य वीर दल को दो पंखे भेंट किये - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जुलाई 2024 ) दानदाता एवं भामाशाह प्रेरक समुंदर सिंह जागरवाल ने आर्य वीर दल को दो पंखे भेंट किये।
आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ आर्य वीर शिवदत्त आर्य के शिष्य डूडसी निवासी समुंदर सिंह जागरवाल पुत्र मानसिंह जागरवाल ने आर्य वीरों के लिए दो पंखे भैंट किये तथा उन्होंने दानदाताओं को प्रेरित कर वुशू खेल के लिए हाॅल बनवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया । उन्होंने आर्य वीर दल में आकर आर्य वीरों की गतिविधियों को देखा और उनके लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
आर्य वीर दल के संरक्षक दलपत सिंह आर्य , संचालक प्रशांत सिंह , कोषाध्यक्ष विनोद आर्य, संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य, भरत मेघवाल, शाखा नायक कन्हैयालाल मिश्रा, गणपत आर्य, जगदीश आर्य, छगन आर्य, छगन्नाथ , मोहनलाल आर्य, वरुण शर्मा, वुशू कोच देवेश आर्य सहित सभी आर्य वीरों ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें