भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, जरूरत पड़ने पर खाली होंगे इलाके; शनिवार को होगी सर्वदलीय बैठक
![]() |
India-PAK-Conflict: |
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, जरूरत पड़ने पर खाली होंगे इलाके; शनिवार को होगी सर्वदलीय बैठक
जयपुर ( 9 मई 2025 ) India-PAK Conflict: भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार दो दिन से जारी तनाव और पाकिस्तानी हमलों के जवाब में भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई के बाद राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को आपात कैबिनेट बैठक बुलाई। CM भजनलाल की अध्यक्षता में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और नागरिक सहायता को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
स्पेशल वॉच जोन घोषित
राज्य सरकार ने जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर को ‘स्पेशल वॉच ज़ोन’ घोषित किया है। इन जिलों में 24×7 निगरानी, सुरक्षा तंत्र की सक्रियता और प्रशासनिक समन्वय के विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस, BSF और SDRF की टीमें सीमा पर तैनात कर दी गई हैं। SDRF की यूनिट्स और फायर ब्रिगेड, JCB, क्रेनों जैसी आपातकालीन मशीनरी भी तैनात की जा रही हैं।जानें क्या-क्या दिए गए निर्देश?
बताया गया कि भजनलाल सरकार ने आपात स्थिति के लिए 4 जिलों में 5-5 करोड़ तथा 3 जिलों में 2.5-2.5 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कर दिए गए हैं। सीमावर्ती अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आईसीयू बेड, दवाएं, डॉक्टरों और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लड बैंक कैंप आज से ही शुरू कर दिए गए हैं ताकि किसी आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो। वहीं, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी मंत्री फील्ड में उतरेंगे
वहीं, सीमावर्ती जिलों में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी रिक्त पद आज देर शाम तक भरने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद करें और राहत कार्यों की निगरानी करें। बैठक में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, किरोड़ी लाल मीणा, गजेन्द्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे। जो मंत्री जयपुर से बाहर थे वो VC के माध्यम से जुड़े।सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक जानकारियों पर विशेष नजर रखी जाए। फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपातकालीन सूचना या अफवाह की पुष्टि किए बिना सोशल मीडिया पर साझा न करें। राज्य सरकार, सेना और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं और सभी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
दो दिन से सीमा पर तनाव
बताते चलें कि पिछले दो दिनों में जैसलमेर और नाल क्षेत्र में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। राजस्थान में यह 1971 के बाद पहली बार हुआ है कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु सेना की सक्रियता से उन्हें नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान के दो फाइटर जेट मार गिराए गए हैं और कई जगहों पर उनके मलबे बरामद किए जा रहे हैं।
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर से आ रही बड़ी खबरें, बंकर बना रहे, गावों में अलर्ट … ताजा जानकारी
जोधपुर : ब्लैकआउट के दौरान बंद घरों की लाइटें और पुलिस गश्त, सवेरे चार बजे तक ब्लेकआउट
भारत.पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव का असर जोधपुर पर भी साफ नजर आने लगा है। गुरुवार रात से जोधपुर शहर हाई अलर्ट पर रहा और रात 9.30 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरे शहर में ब्लैकआउट लागू किया गया। प्रशासन ने आमजन से अपील की थी कि वे अपने घरों की लाइटें पूरी तरह बंद रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में दुश्मन को लोकेशन ट्रेस करने का मौका न मिले। इस दौरान जोधपुर पुलिस की गाड़ियां शहर में लगातार गश्त करती रहीं। जहां भी लाइटें जली हुई मिलीं, उन्हें तत्काल बंद करवाया गया। शहर के प्रमुख इलाकों में लोगों ने स्वेच्छा से लाइटें बंद कर प्रशासन का सहयोग किया।हाई अलर्ट को देखते हुए जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ;और मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा है। अस्पतालों में दवाओं, जनरेटर, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की पूरी व्यवस्था की जा रही है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
जोधपुर एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है ।
बीकानेर : बॉर्डर सुरक्षा के चलते गांव खाली, ड्रोन और आतिशबाजी पर रोक
बीकानेर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने बॉर्डर से सटे करीब 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गावों में अलर्ट है। सेना और प्रशासन ने इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती तेज कर दी है। खाजूवाला और बज्जू जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में आरएसी की कंपनियां तैनात की गई हैं। बीकानेर शहर में रात के समय ब्लैकआउट लागू किया गया। नाल एयरबेस के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने आतिशबाजी और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध आदेश कोटा तक भी लागू कर दिया गया है। हाई अलर्ट को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने मेडिकल सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखते हुए डॉक्टरों, एंबुलेंस और अस्पताल स्टाफ को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।श्री गंगानगरः शादी-विवाह समेत हर जगह आतिशबाजी पर पूरी रोक, ब्लेकआउट में सहयोग कर रही जनता, सीमावर्ती गावों में भारी फोर्स
भारत.पाक सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में गुरुवार रात को 8 बजे से 1 बजे तक ब्लैकआउट रहा। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए आतिशबाजी और ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। सीमा सुरक्षा को लेकर जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है। सभी कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। बाजारों को समय से पहले बंद कराया गया और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई। राज्य सरकार ने जिले में रिक्त पदों पर तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती की है। जिनमें घड़साना, अनूपगढ़, गजसिंहपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं।बाड़मेरः रेड अलर्ट के बीच रातभर गूंजते रहे सायरन, चार बजे तक ब्लेकआउट
बाड़मेर जिले में भारत.पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते गुरुवार रात को रेड अलर्ट जारी किया गया। रातभर सायरनों की गूंज के बीच प्रशासन ने सीमावर्ती गांवों को खाली कराने की कार्रवाई तेज कर दी।रात 9 बजे से ब्लैकआउट लागू किया गया, जो सुबह 4 बजे तक चला। शहर में अंधेरा पसरा रहा और लोगों को लाइटें बंद रखने की अपील की गई। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। रेड अलर्ट के दौरान सभी स्कूल.कॉलेज बंद रखे गए। मेडिकल संसाधनों को स्टैंडबाय पर रखा गया और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द की गईं। डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों को 24 घंटे सेवा में रहने का आदेश मिला। जिले में नई आरएसी कंपनियों की तैनाती और बंकर निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।जैसलमेरः नौ घंटे तक बढ़ाया गया है ब्लेकआउट, सवेरे छह बजे तक सब कुछ रहा बंद,
पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। हाल ही में हुए ड्रोन हमले के बाद जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट की अवधि को बढ़ाकर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया है। स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। तनोट माता के मंदिर को बंद कर दिया गया है। फौजियों के अलावा वहां कोई नहीं जा सकता। साथ ही बॉर्डर इलाके में टूरिस्ट स्पॉट पर भी किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर और बंकरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।पालीः सायरन की आवाजों से गूंजा शहर, रातभर गश्त करती रहीं टीमें
तनाव के बीच पाली जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर गुरुवार रात पौने 11 बजे से सुबह 4 बजे तक शहर और रोहट क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट रखा गया। इस दौरान लोगों को घरों की लाइटें बंद रखने की अपील की गई। शहर की गलियों में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां घूमती रहीं, जहां भी लाइट जलती नजर आई, वहां बंद करवाई गई। खास बात यह रही कि शहर के अधिकतर मोहल्लों में लोगों ने स्वेच्छा से लाइटें बंद कर प्रशासन का सहयोग किया। कई मस्जिदों से सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया और अंधेरे में रहने का संदेश दिया गया।JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें