सनातन धर्म सेवा एवं संवर्धन संस्थान ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
Sanatan-Dharma-Service-and-Promotion-Institute-submitted-a-memorandum-to-the-District-Collector |
सनातन धर्म सेवा एवं संवर्धन संस्थान ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS सनातन धर्म सेवा एवं संवर्धन संस्थान की आम मीटिंग रात्रि 8:00 बजे आयोजित हुई उसमें लिए गए निर्णय अनुसार जिला कलेक्टर को ज्ञापन आज दिन में 11:00 बजे दिया गया, और कलेक्टर महोदया को अवगत कराया की जालौर शहर के मैन रोड व शहर के बीचों बीच कसाईवाड़ा पुरानी भील बस्ती पर बनाया गया, और आज भी कुछ भील समाज के घर हैं और नारकीय जीवन व्यतीत करते हैं कसाईवाड़ा अवैध, बिना व्यावसायिक नियमन व 7 व्यक्ति को छोड़कर बिना वैद्य लाइसेंस के, अस्पताल, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, व मंदिर वह मठों के आने वाले रास्तों के बीच में स्थित है ।
यहां के व्यापारी जानवरों के खून को नालियों में बहाते हैं जो आम रास्तों पर नालियों मार्फत फैलता हैं, और सनातन धर्म को मानने वालों को अपवित्र करने के साथ आस्था को भी ठेस पहुंचता है। इसके अतिरिक्त इस बस्ती के बीचो-बीच हिंदू समाज के हनुमान जी मंदिर, पाबूजी मंदिर, माताजी मंदिर आज भी बने हुए हैं, और इस बस्ती के लोग इन मंदिरों को अपवित्र भी करते हैं।
जालौर की जनता के 90% लोगों का आने-जाने का रास्ता कसाईवाड़े के बीच से ही जाता है। जिससे जानवरों को मारने से बदबू आती है। यह लोग प्रतिदिन उन कटे हुए जानवरों के बाल को भी जलाते हैं जिससे धुए फैलता हैऔर बदबू आती है। अतः कसाईवाड़े के वर्तमान स्थान से शहर के बाहर के दुरस्त स्थान शिफ्ट करवाने के बारे में संस्थान द्वारा ज्ञापन दिया गया।
साथ ही जालौर के स्वर्णगिरी पर्वत पर ड्रोन द्वारा बीजों का छिड़काव कराकर भारी मात्रा में बीजों से पेड़ पनपाया जाए जिससे हरित जालौर के गौरव से पुनः अलंकृत किया जा सके।
ज्ञापन देते समय बंशीलाल सोनी, भंवरसिंह सोलंकी, नारायणजी राजपुरोहित, मदनसिंह राठौड़, हेमंत सेन, मदनसिंह बरना, ललित दवे, रमेशजी गहलोत, रामसा माली, समेलाराम, दिनेश बारोट, दिलीप सोलंकी सुनील शर्मा, बंसीलाल सेन, मोहनलाल लोहार, संभाजी मराठा, नेनाराम माली, पप्पू बंजारा, सोमनाथ, चौथाराम, मगनाराम, मांगीलाल कच्छावा, नंदलाल खटीक, मीठालाल सांखला, आदि बहुत से सदस्य उपस्थित उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें