अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट ने दर्जनभर विधालयो मे दो हजार स्कूल बेग के साथ शिक्षण साम्रगी वितरण की - BHINMAL NEWS
The-target-is-to-distribute-four-thousand-bags |
चार हजार बेग वितरण करने का लक्ष्य - The target is to distribute four thousand bags
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 जुलाई 2024 ) निकटवर्ती ग्राम कालन्द्री में भामाशाह व समाजसेवी अरिहंत चेरिटेबल ट्रस्ट सुरत- सिरोडी के ललित भाई जैन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालयो में करीब चार हजार बैग, बुक, पैन, पेन्सिल, रबड वितरण करने का लक्ष्य रखा गया ।
जिनमें आदिवासी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीमती खेड़ा उपला गोलिया, तेलपी खेड़ा, माईला गोड़, प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय कृष्णगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज, सनवाड़ा एस, बालिका विद्यालय सिरोडी, टोकरा पीथापुरा में जरूरतमंद विद्याथियों को बैग नोट बुक वितरण की गई ।
अब तक करीब करीब दो हजार बैग, छः हजार नोटबुक वितरण कर दिये है । शेष वितरण कार्य शुरू है । वितरण में सहयोग चुन्नीलाल कडेला अध्यापक कृष्णगंज, रमेश, लक्षण अपना सहयोग दे रहे है । प्रतिवर्ष पिछ्ले दस वर्ष से स्कूल सामग्री के साथ दिपावलीश पर्व पर जरूरतमंद को मिठाई, ऊनी कम्बल, स्वेटर आदि वितरण करता है । ट्रस्ट साथ ही समाजसेवा व सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें