गिरफ्तार मुलजिम पर था, पांच हजार रूपये का ईनाम स्मैक तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन हुन्डई कार जब्त-
The-arrested-accused-was-absconding-after-being-the-most-wanted-of-Delhi-Meerut-and-other-states |
अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर 40.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई- Illegal drug smuggler arrested and 40.36 grams of illegal drug smack recovered
बिशनगढ़ ( 8 जुलाई 2024 ) जालौर जिले में जिले में अवैध मादक पदार्थ बेचने व वांछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बिशनगढ द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर 40.36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है और गिरफ्तार मुलजिम दिल्ली, मेरठ व अन्य राज्यों का मोस्ट वांटेड होकर था फरार चल रहा था वहीं दिल्ली के व्यापारी से 1 करोड की ठगी कर हो गया था फरार साथ ही साथ में गिरफ्तार मुलजिम पर था, पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था और स्मैक तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन हुन्डई कार जब्त किया गया था।
बिशनगढ़ पुलिस थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि श्री ज्ञानचद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ बेचने व वांछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतमकुमार जैन वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री पन्नालाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिशनगढ के नैतृत्व में गठित पुलिस टीम व श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर मय जाब्ता द्वारा दिनांक 07.07.2024 को सरहद निम्बलाना मे मुलजिम नरेन्द्रसिंह उर्फ दशरथसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 32 साल निवासी मोदरान पुलिस थाना रामसीन जिला जालोर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 40.36 ग्राम बरामद कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त वाहन हुन्डाई कार आई 10 नम्बर आरजे 16 सीए 7827 को जब्त किया जाकर मुकदमा संख्या 98 दिनांक 07.07.2024 धारा 8/21, 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के संबध में अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
• उक्त अभियुक्त व्यापारियो से ठगी करने मास्टरमाईन्ड है, अभियुक्त लाहोरी गेट
पुलिस थाना दिल्ली मे व्यापारी से वाटसएप्प कॉल के जरिये 1 करोड रूपये की ठगी करने के मामले मे वांछित है,
• थाना सायला जिला जालोर के एक प्रकरण में अभियुक्त पर पाँच हजार रूपये का था ईनाम ।
तरीका वारदात मुलजिम द्वारा राजस्थान राज्य से बाहर रहने वाले प्रवासियों एवं अन्य राज्यों में निवासरत लोगों से जान पहचान रखने वाले व्यक्तियों के नाम से फर्जी कॉल कर हवाला के जरिये भारी मात्रा में ठगी कर उनके साथ धोखाधडी की जाकर अपने साथियों सहित हो जाता था फरार।
अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण:-
1. मुकदमा संख्या 63/20.06.2020 धारा 147, 341, 323/149 भादस पीएस रामसीन,
2. मुकदमा संख्या 147/28.08.2018 धारा 147, 323, 325, 354, 459, 460, 394, 397/ 149 भादस पीएस रामसीन,
3. मुकदमा संख्या 166/16.08.2023 धारा 341, 342, 323, 440 भादस पीएस सायला,
4. मुकदमा संख्या 544/02.11.2023 धारा 420, 411/34 भादस पीएस लाहोरी गेट नई दिल्ली अन्वेषणाधीन वांछित (फरार),
5. मुकदमा संख्या 216/21.10.2023 धारा 341, 323, 307 भादस व 5/25 आर्म्स एक्ट
पीएस सायला अन्वेषणाधीन वांछित (फरार) (पांच हजार रूपये का इनामी)
. 6. मुकदमा संख्या 270/15.08.2018 धारा 408/34 भादस पीएस लोकमान्य तिलक मार्ग मुम्बई,
7. मुकदमा संख्या 137/09.08.2018 धारा 458,427,323/34 भादस पीएस रामसीन।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः
1. श्री पन्नालाल थानाधिकारी,
2. श्री रघुनाथराम सउनि,
3. श्री लादुराम हैडकानि 144,
4. श्री रणवीरसिह कानि 207,
5. श्री राकेश एचरा कानि 09
6. श्री गुमनाराम चालक कानि 654 पुलिस थाना बिशनगढ।
डीएसटी टीम-
श्री बलदेवाराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी मय जाब्ता जालोर।
विशेष योगदान-
श्री किशनलाल कानि 722 तकनीकी सहायक एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें