पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन बच्चों को निःशुल्क दिया जाता है : प्रियंका चौहान - BHINMAL NEWS
![]() |
Swarna-Prashana-is-given-free-of-cost-to-children-in-Pushya-Nakshatra-Priyanka-Chauhan |
पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन बच्चों को निःशुल्क दिया जाता है : प्रियंका चौहान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुलाई 2024 ) आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के निर्देश पर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य निंबाराम चौधरी द्वारा निशुल्क स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जालोर डॉ दिनेशकुमार जोशी ने बताया कि स्वर्ण प्राशन बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है । स्थानीय राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय अंर्तगत आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी डॉ प्रियंका चौहान ने बताया कि प्रति माह पुष्य नक्षत्र में जीरो से 16 वर्ष तक के बच्चो को निशुल्क स्वर्ण प्राशन करवाया जाता हैं । जो शुद्ध स्वर्ण भस्म, गौघृत, शहद ब्राह्मी, बचा, शंखपुष्पी आदि औषधियों से निर्मित है । ये बच्चो के पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र को मजबूत करता है और IQ लेवल बढाता है । रोग प्रतिरोध क्षमता को बढाने में सहायक है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर व्याख्याता हमीरसिंह चारण, अशोक जीनगर, अध्यापिका सुशीला, उषा सहित कई लोग भी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें