वेंडिग़ जोन की पालना नहीं करने से शहर में बिगड़ रही है यातायात व्यवस्था - BHINMAL NEWS
![]() |
The-cart-and-lorry-drivers-have-made-the-sides-of-the-road-a-zone |
ठेले व लॉरी चालकों ने सडक़ के किनारों को बना रखा जोन - The cart and lorry drivers have made the sides of the road a zone
पत्रकार माणकमल भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने व वेंडिग़ व नॉन वेडिग़ जोन बनाने के लिए पालिका की ओर से गठित कमेटी ने पूर्व में एक प्रस्ताव बनाकर शहर में जगहों का चयन कर वेडिग़ व नॉन वेडिग़ जोन बनाएं थे। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी न तो कमेटी ने, न ही पालिका ने इसमें रूची दिखाई है। ऐसे में सडक़ के किनारे खड़े लॉरी व ठेलों ने शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रखा है। नोन वेडिग़ जोन पर शहर में आए दिन प्रमुख मार्गो पर जाम लगा रहता है। वेडिग़ कमेटी के प्रतिनिधियों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से चयनित जोन पर बोर्ड लगानें की मांग की, लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से एक ही रटारटाया जवाब मिलता है, लगा देगें। ऐसे में लॉरी व ठेला चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ के किनारे लॉरी व ठेले खड़े होने से पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कत झेलनी पड रही है।
यह है नॉन वेडिंग जोन
टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक में वेंडिग़ व नॉन वेंडिग़ जोनों का चयन किया गया था। कमेटी ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय से डॉ. अंबेडकर सर्कल तक एक तरफ, सदर बाजार स्कूल हनुमान मंदिर से चामुंडा फोटो कॉपी दुकान तक, पुराने पुलिस थाने की गली के कॉर्नर से राजकीय अस्पताल के मुख्य द्वार को नॉन वेडिग़ जोन बनाया।
यह है वेडिंग जोन
कमेटी ने आदर्श बालिका विद्यालय के आगे, माघ चौक से महावीर चौराहा तक, राजकीय अस्पताल से सुलभ शौचालय तक, कचहरी परिसर के समीप चामुंडा फोटो कॉपी की दुकान से स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, दासपां बस स्टेण्ड, रोडवेज बस स्टेण्ड, पूनासा बस स्टेंड को वेडिंग जोन बनाया। कमेटी की ओर से जोन तो बना दिए, लेकिन आज दिन तक साईन बोर्ड के नाम पर खाना पूर्ति ही की जा रही है । जिसके कारण लॉरी व ठेेला चालक मनमर्जी से जोन बनाकर खड़े हो जाते है।
बिगाड़ रहे है यातायात व्यवस्था
दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आयोजित वेडिंग कमेटी की बैठक में नॉन वेडिंग व वेडिंग जोन बनाने के बावजूद भी अधिकारियों के ढीले रवैये के चलते लॉरी व ठेला चालक नॉन वेडिग़ जोन में भी ठेला खड़ा कर व्यापार कर रहे है। जिससे दिनो-दिन शहर की यातायात बिगड़ रही है। शहर के खारी रोड, पीपली चौक, बड़ा चौहटा, अम्बेडकर सर्कल, क्षेंमकरी माता सर्कल सहित दर्जनों स्थानों पर हर रोज जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम के चलते वाहन चालाकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
यह है जुर्माने का प्रावधान
नॉन वेडिंग जोन में खड़े वेंडर्स से पहली बार दो सौ रुपए, दूसरी बार पांच सौ रुपए जुर्माने वसूलने का प्रावधान है। वही दो बार से अधिक बार पकडे जाने पर उसका पहचान-पत्र निरस्त किया जाता है। लॉरी के आस-पास कचरा पाए जाने पर 100 रुपए का जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है। लेकिन पालिका की उदासीनता के चलते ठेला चालक इन नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे है।
कई बार अवगत करवाया
वेडिग़ व नॉन वेडिग़ जॉन के साईन बोर्ड लगाने की मांग को लेकर कई बार नगरपालिका ईओ व प्रशासन को ज्ञापन सौपें। लेकिन पर्याप्त मात्रा में साईन बोर्ड नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती है । वेडिग़ जॉन बनने से लॉरी चालकों को राहत मिलेगी।
स्ट्रीट वेण्डर प्रतिनिधि
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें