स्टॉप डायरिया अभियान : प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - JALORE NEWS
![]() |
Stop-Diarrhea-Campaign-Promotional-vehicle-flagged-off |
स्टॉप डायरिया अभियान : प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS स्टॉप डायरिया अभियान के तहत आमजन को डायरिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि देश में 5 साल तक के बच्चों की मौत का एक प्रमुख कारण डायरिया है। हमारा लक्ष्य है कि डायरिया से होने वाली मौतें आने वाले समय में शून्य हों। इस उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में भी डायरिया पर प्रभावी रोकथाम के लिए एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जा रहा है।
डायरिया से अधिकांश मौतें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों, कच्ची बस्ती, पिछडे़ क्षेत्रों, बाढ़ या सूखाग्रस्त आदि इलाकों में सामने आती हैं। स्टॉप डायरिया अभियान के तहत जिले में ऐसे संवेदनशील वर्गों एवं क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष फोकस के साथ डायरिया रोकथाम गतिविधियों का संचालन जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में आशा एवं एनएनएम के माध्यम से घर-घर जाकर ओआरएस और जिंक टैबलेट वितरण करवाया जा रहा है। चिकित्सा संस्थानों में डायरिया के उपचार के लिए माकूल प्रबंध किए गए है। आमजन में डायरिया से बचाव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर जागरूक किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को डायरिया के लक्षण, बचाव, रोकथाम एवं उपचार के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी गोपाल कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र व्यास, जिला कार्यक्रम अधिकारी चरण सिंह, भोमाराम चौधरी, चंद्रशेखर जैन, हरफूल घिंटाला, शंकर सुथार, इमरान बैग, भीमपुरी समेत कई जन मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें