सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ गुरूवार को राउमावि आहोर में - JALORE NEWS
The-launch-of-Sampoornata-Abhiyan-on-Thursday-in-RVM-Ahor |
सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ गुरूवार को राउमावि आहोर में - JALORE NEWS
जालोर ( 3 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में ‘‘सम्पूर्णता अभियान’’ का शुभारम्भ 4 जुलाई, गुरूवार को प्रातः 11 बजे रा.उ.मा.वि. आहोर में आयोजित किया जायेगा जिसमें नीति आयोग के डीएमईओ निदेशक आशीष कुमार दास भाग लेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि सम्पूर्णता अभियान के तहत 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक आहोर ब्लॉक से संबंधित 6 चिन्हित इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, डायबिटिज व टीकाकरण आदि रोग के संबंध में हैल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा। वही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक आहार स्टॉल का संचालन कर गर्भवती महिला, धात्री माताओं एवं 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों के लिए विभिन्न पौष्टिक आहार तैयार कर उनका प्रदर्शन किया जायेगा। शुभारंभ दिवस पर आहोर ब्लॉक में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सम्पूर्ण अभियान के इंडीकेटर्स आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा स्टॉल का संचालन व इंडीकेटर्स से संबंधित कार्ययोजना के प्रभावी प्रस्तुतीकरण के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उपजाऊ मिट्टी विषय पर प्रस्तुतीतरण दिया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आहोर द्वारा विभाग के इंडीकेटर्स में सेचुरेशन पर कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण के साथ ही एसएचजी समूह द्वारा स्टॉल लगाकर गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें