Jalore News
‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करें-जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
Tree-plantation-was-done-under-a-special-campaign-in-all-the-government-offices-across-the-district. |
जिलेभर के सभी राजकीय कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण - Tree plantation was done under a special campaign in all the government offices across the district.
जालोर ( 6 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मानसून के दौरान चलाये जा रहे ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण महाभियान के तहत शनिवार को प्रातःकाल जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में परिसरों की सफाई कर वृक्षारोपण किया गया।
शनिवार को कलेक्ट्रेट, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जिला परिषद, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, पशुपालन, आबकारी, परिवहन सहित सभी सरकारी कार्यालय परिसरों, सीएचसी व पीएचसी, ग्राम पंचायत व पंचायत समिति कार्यालयों में वृक्षारोपण कर पौधों की जियो टैगिंग की गई।
राउमावि लेटा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया पौधारोपण
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा परिसर में नीम का पौधा लगाया तथा उन्होंने वृक्षारोपण महाभियान के तहत ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के माध्यम से पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति प्रेम व संरक्षण की भावना विकसित करने की बात कही।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर, एडीएम व सीईओ ने परिसर में किया सफाई कार्य
जिला कलक्टर पूजा पार्थ, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की बात कही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें