धरती का श्रंगार वृक्ष ही करते है:आढा - SIROHI NEWS
Trees-decorate-the-earth-Adha |
धरती का श्रंगार वृक्ष ही करते है:आढा - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 30 जुलाई 2024 ) SIROHI NEWS सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के दिशा निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा ''एक पौधा माँ के नाम'' अभियान की तहत ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में फलदार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री प्रधानाचार्य सनथदान आढ़ा ने बताया की प्रकुति की रक्षा प्रकुति को सुंदर श्रंगार वृक्ष ही करते है। वही उप प्रधानाचार्य उमेद कुमार ने भी संस्था में लाभार्थियो को पर्यावरण का पाठ पढ़ाया। वही वरिष्ठ तकनीकी सहायक जियाउर.रहमान ने लाभार्थियो को सवांद करके नशा मुक्ति की कार्यशाला लगाई गई। वही ब्रम्हा कुमारी संस्था से बहन बबिता ने भक्ति मार्ग से जुड़कर परमात्मा से कैसे परमानंद का लाभ ले और लाभार्थियो को परामर्श देखर मानसिक स्थिति को मजबूती प्रदान की गई। वही परियोजना समन्वयक ने योग की विसेष योग्यता जीवन मे बताई गई। समाजसेवी नटवरसिंह ने पौधों को नियमित पानी और सुरक्षा की गारंटी ली गई।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी कर्णी दान चारण, ईस्वर सिह,मोती लाल रांगी साहब,प्रभाराम घांची, ने बहादुर सिंह,रेणुरेखा, विष्णु, खेतल,कुलदीप सिंह, मोतीसिंह, जीवाराम, भुराराम, बाबाराम, पोसाराम, पर्यावरण को सरक्षंण में पौधारोपण किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें