शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो आरोपी गिरफतार - RANIWARA NEWS
![]() |
Two-i-10-cars-used-for-transporting-illicit--liquor-seized |
अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त दो आई-10 कार जब्त - Two i-10 cars used for transporting illicit liquor seized
रानीवाड़ा ( 26 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS सांचौर जिले में विशेष अभियान के तहत थाना हल्का क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रानीवाड़ा द्वारा कीमतन 5 लाख रूपये की अवैध राजस्थान निर्मित अग्रेजी शराब की 246 बोतले बरामद किया गया है और अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त दो आई-10 कार जब्त किया गया है।
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी दीपसिह चौहान ने कहा कि श्रीमान हरीशंकर आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान के तहत थाना हल्का क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए श्री सुरेश मेहरानिया अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर, श्री पदमदान वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में श्री दीपसिह चौहान नि. पु थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा के नेतृत्व मे गठित टीम श्री राजुसिह उ.नि मय पुलिस जाब्ता दवारा दौराने गश्त खास मुखबीर से विश्वसनिय ईतला मिली कि मैत्रिवाडा से मारूवाडा की तरफ दो कार आ रही है। जिसमे आगे वाली कार एस्कोर्ट कर रही है तथा पिछले वाली कार में अवैध शराब भरी हुई है। जिस पर पुलिस जाब्ता दवारा सरहद मारूवाडा में नाकाबंदी शुरू की गयी।
दौराने नाकाबंदी एक सफेद रंग की कार रजि. न. GJ-08 CR-2637 आयी जिसको रूकवाकर चैक कर चालक महेन्द्र कुमार पुत्र हिन्दु राम जाति चौधरी निवासी हीरपुरा पुलिस थाना रानीवाडा को पूछताछ करने पर दुसरी कार पीछे आना बताने पर दुसरी सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर कार रजि. नं. GJ-08 DG-3896 के चालक अमृतलाल पुत्र हीरा राम जी जाति चौधरी निवासी चिमनगढ पुलिस थाना रानीवाडा दवारा गाडी को वापस मोडने पर पुलिस जाब्ता दवारा कार का पीछा कर रूकवाकर कर चैक करने पर कार्टूनो व थैलो में अलग अलग वेरायटी की राजस्थान निर्मित अग्रेजी शराब व बीयर की मंहगी कुल 246 बोतले बरामद कर मुलजिमानो दवारा बिना लाईसेस व परमीट के अवैध शराब का परिवहन करने पर उक्त दोनो आई-10 कार नं. GJ-08 DG-3896 0 GJ-08 CR-2637 को जब्त कर मुलजिमान अमृतलाल व महेन्द्र कुमार के विरूद मुकदमा नं. 174 दिनांक 25.07.2024 धारा 19/54, 54ए, 54डी राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुलजिमानो से अवैध शराब की खरीद फरोक्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम-
1. अमृतलाल पुत्र हीरा राम जी जाति चौधरी उम्र 30 साल निवासी चिमनगढ पुलिस थाना रानीवाडा
2. महेन्द्र कुमार पुत्र हिन्दु राम जाति चौधरी उम्र 33
साल निवासी हीरपुरा पुलिस थाना रानीवाडा।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री राजुसिह उ.नि
2. श्री सुमेरसिंह हैड कानि. 86 - चालक
3. श्री पुनमाराम कानि. 432
4. श्री नेनाराम आरटी कानि. 458
5. श्रीमती इन्द्रा आरटी मकानि. 13
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें