जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded-under-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जुलाई 2024 ) JALORE NEWSजिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने विभागवार प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जल जीवन मिशन के तहत एफएचटीसी के कार्यों में गति लाते हुए प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोड़ने तथा प्रत्येक स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र को शत-प्रतिशत विद्युत व पेयजल से जोड़े जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर में इन्टरलॉकिंग टाईल्स के कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बिजली सुरक्षा अभियान के तहत क्षतिग्रस्त पोलों को शत-प्रतिशत रूप से बदलने तथा ढीले तारों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद जालोर को रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने तथा वार्डों में साफ-सफाई एवं फोगिंग कार्य के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ वृक्षारोपण महाभियान के तहत शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य करवाने की बात कही।
उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र दिव्यांग एवं बुजुर्ग उपभोक्ताओं को राशन की डोर-स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आमजन को विशेष शिविरों के माध्यम से सड़क सुरक्षा की प्रति जागरूक करने तथा बाल वाहिनियों की फिटनेस जांच करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिले में ई-मित्र प्लस मशीनों के संचालन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों को ब्लॉकवार प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।
आशान्वित ब्लॉक आहोर में सम्पूर्णता अभियान की गतिविधियों के संबंध में ली बैठक
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को ग्राम स्तर पर मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि क्षेत्र में सुधारों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, एसीईओ चिदंबरा परमार, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़, पीडब्ल्यूडी एसई चतुर्भुज खुडीवाल, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें