राजस्थान राज्य कि पंचायत राज संस्था कि कार्य शाला 18-19 अगस्त को शाहपुरा भीलवाडा में - JALORE NEWS
![]() |
Workshop-of-Panchayat-Raj-Institution-of-Rajasthan-State-on-18-19-August-in-Shahpura-Bhilwara |
राजस्थान राज्य कि पंचायत राज संस्था कि कार्य शाला 18-19 अगस्त को शाहपुरा भीलवाडा में - JALORE NEWS
पाली ( 16 जुलाई 2024 ) समस्त जोधपुर संभाग व पाली संभाग के समस्त राजस्थान पंचायत राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधी गण सरपंच , प्रधान, व जिला प्रमुखो से विशेष आग्रह किया जाता है कि अखिल राजस्थान पंचायत परिषद संस्था कि कार्यशाला 18-19 अगस्त को शाहपुरा भीलवाडा मे आयोजित कि गई है
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारीणी के श्री ध्यान पाल सिंह जादौन कि अगुवाई मे राजस्थान पंचायत परिषद संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा के नेतृत्व मे कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है
इसमें आप ज्यादा से ज्यादा सदस्य भाग लेकर पंचायत राज संस्थाओं मे जन प्रतिनिधियो कि भागिदारी सुनिश्चित करने व पंचायत राज संस्था को विशेष बजट तथा पंचायत राज संस्थाओं को अधिक से अधिक सहयोग के लिए भारी संख्या में पधार कर कार्यशाला को सफल बनाने मे सहयोग करे! जोधपुर व पाली संभाग प्रभारी :- जालम सिह ऊण
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें