Raniwada news
न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल मदन सिंह चौधरी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं विवाद पूर्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ! जिसमे धन वसूली, भरण पोषण, बैंक के प्रकरण, राजस्व प्रकरण के करीब 553 दर्ज मुकदमो का निस्तारण किया गया !
रानीवाड़ा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन - RANIWARA NEWS
![]() |
National-Lok-Adalat-was-successfully-organized-in-Raniwada |
रानीवाड़ा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन - RANIWARA NEWS
पत्रकार- टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 13 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS अदालत, जहां मामले का निस्तारण एक ही दिन में होता है। उसके निर्णय की कहीं अपील भी नहीं की जा सकती है। ऐसी ही लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई शनिवार को उपखण्ड मुख्यालय रानीवाड़ा मे स्थित कोर्ट परिसर मे भी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया !
न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल मदन सिंह चौधरी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं विवाद पूर्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ! जिसमे धन वसूली, भरण पोषण, बैंक के प्रकरण, राजस्व प्रकरण के करीब 553 दर्ज मुकदमो का निस्तारण किया गया !
इस दौरान रानीवाड़ा तहसीलदार रामलाल जाट, पेनल अधिवक्ता पुरण सिंह देवडा सहित अन्य अधिवक्ता व आमजन भी मौजूद थे !
रानीवाड़ा - सांचौर क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर, विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें !✍🏻🙏🏽 न्यूज रिपोर्टर-टीकम पाल रानीवाड़ा 7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें