परिवीक्षा अधिकारी ने औचित्य निरक्षण करके संस्था की सहारना की गई - SIROHI NEWS
![]() |
The-probation-officer-supported-the-institution-by-inspecting-the-appropriateness |
परिवीक्षा अधिकारी ने औचित्य निरक्षण करके संस्था की सहारना की गई - SIROHI NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 13 जुलाई 2024 ) SIROHI NEWS नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में अशोक विश्नोई परिवीक्षा अधिकारी न्याय सामाजिक अधिकारिता केंद्र सिरोही ने औचित्य निरक्षण किया
जिसमे स्वच्छता,व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए मरीजो से सकारात्मक जवाब मिला और संस्था के कर्मचारियों की नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियानों की रिपोर्ट कार्ड से सोचल वर्कर की प्रसंशा की गई।
वही ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्थान निदेशक रामेस्वर लाल विश्नोई ने संस्था परिचर के सभा मे मरीजो से कहा की आपको केवल एक महीने तक तप करना होगा एक माह के त्याग से आपका जीवन परिवर्तन हो जाएगा फिर आप अपने परिवार की जिमेदारी के साथ देश को उन्नति की ओर लेकर जायोगे। वही नटवर सिंह ने भी नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र परियोजना समन्वयक सीताराम सारण, स्वाथ्य अधिकारी कर्णीदान सारण,मोतीलाल ,डूंगाराम देवासी,उत्तम कुमार, बहादुर,जीवाराम, भुराराम,मोती सिह,पोसाराम भीमाराम, मंछाराम,चौथाराम, खेतलभाई, रणजीत कुमार, की उपस्थिति में संस्था परिचर में नशा निरोधक पाठ शाला आयोजित हुई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें