INTERNATIONAL NEWS
वांछित फाउंडेशन टीम का स्वागत सीएम राइज विधालय भानपुरा में - JALORE NEWS
![]() |
Desired-Foundation-team-welcomed-at-CM-Rise-Vidyalaya-Bhanpura |
वांछित फाउंडेशन टीम का स्वागत सीएम राइज विधालय भानपुरा में - JALORE NEWS
भानपुरा ( 13 जुलाई 2024 ) सीएम राइज विद्यालय भानपुरा में सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे पधारे क्षेत्र के माननीय विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया ने वांछित फाउंडेशन की पूरी टीम को सम्मानित किया।
वांछित फाउंडेशन की टीम लगातार समाज सेवा भिन्न भिन्न क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यावरण व बुजुर्गों आदि पर कार्य कर रही है।वांछित फाउंडेशन की टीम ने100 गावों मे पौधरोपण का लक्ष्य ले रखा है गांव और शहर में जाकर वृक्षारोपण व अन्य कार्य कर रहे। अच्छे कार्य करने पर माननीय विधायक चंद्र सिंह सिसोदिया ने वांछित फाउंडेशन की पूरी टीम को माला पहनाकर सभी सदस्यों का सम्मान किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें