पशु में श्वान के लोहे का सरिया घुस जाने पर ऑपरेशन करके जान बचाई - SIROHI NEWS
![]() |
When-an-iron-rod-entered-the-dog-s-body-the-animal-s-life-was-saved-by-performing-an-operation |
पशु में श्वान के लोहे का सरिया घुस जाने पर ऑपरेशन करके जान बचाई - SIROHI NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 14 जुलाई 2024 ) SIROHI NEWS मोहब्बत नगर मे श्वान के लोहे का सरिया घुस जाने से ईवेसीरेशन हो गया था जिसका गली में रहवासी रवि कुमार भील और ईशान राव उन्होंने सूचना पशुप्रेमी शैलेष डांगी को दी, डॉक्टर हितेंद्रसिंह और पशुप्रेमी शैलेष डांगी मौके पे जाकर देखा प्राथमिक उपचार कर उनको बोला शाम को ऑपरेशन होगा, फिर श्वान को ऑपरेशन ब्लॉक स्तरीय पशु चिकित्सालय लाया और सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया,
ब्लॉक इनचार्ज डॉ. हितेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते के उदर के निचले हिस्से से आंतें बाहर आने की सूचना पर शाम को 6 बजे kalandri स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया l डॉ. हितेंद्र सिंह तथा MUV-1 के डॉ. भरत बंधु ने कुत्ते का सफलतापूर्वक ऑपरेशन जनरल एनस्थिसिया मे किया गया l इस दौरान वैंकटेश कुमावत (LSA), ओमप्रकाश (LSA), गजेन्द्र सिंह , और स्ट्रे एनिमल क्योर फाउंडेशन के पशुप्रेमी शैलेष डांगी और नवीन टेलर का सहयोग रहा l
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें