उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत लंबित आवेदनों में कमियों की आगामी 5 दिवसों में पूर्ति करने के निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
Instructions-to-fulfil-the-deficiencies-in-pending-applications-under-Uttar-Matric-Scholarship-Scheme-in-the-next-5 days |
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत लंबित आवेदनों में कमियों की आगामी 5 दिवसों में पूर्ति करने के निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 22 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत छात्र स्तर पर लंबित आवेदनों में कमियों की पूर्ति कर आगामी 5 दिवस में अग्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव सुथार ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के छात्र के स्तर पर लंबित आवेदनों की कमी पूर्ति कर आगामी 5 दिवस में शैक्षणिक संस्था को अग्रेषित करने हैं। तथा शैक्षणिक संस्था को अपने स्तर पर लंबित आवेदनों की नियमानुसार जांच कर स्वीकृति योग्य आवेदनों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को अग्रेषित करना होगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 31 जुलाई तक समस्त पात्रताधारी छात्रों के आवेदन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय को भिजवाने होंगे ताकि समय पर पात्र छात्र-छात्राओं को योजना से लाभान्वित किया जा सकें। जिन छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन में एसएसओ पोर्टल पर रेड फ्लैग प्रदर्शित हो रहा है, वे छात्र अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ नर्मदा कॉलोनी जालोर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में संपर्क करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें