02 चोरी की वारदातों का खुलासा, 01 चोरी गई पानी की मोटर जब्त - BHINMAL NEWS
02-accused-of-stealing-water-motor-were-arrested |
पानी की मोटर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - 02 accused of stealing water motor were arrested
भीनमाल ( 4 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में चोरी व नकबजनी की बढती वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा चोरों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया पानी की मोटर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार साथ में 02 चोरी की वारदातों का खुलासा, 01 चोरी गई पानी की मोटर जब्त किया गया है ।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में चोरी व नकबजनी की बढती वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री घेवरराम उपनिरीक्षक, पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना भीनमाल पर अज्ञात चोरो द्वारा पानी की मोटर चोरी के संबंध दर्ज प्रकरण संख्या 303/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर वारदात में शरीक अभियुक्त के संदर्भ में गोपनीयता व सीसीटीवी कैमरा फुटैज से जानकारी प्राप्त कर अभियुक्त
1. रुस्तम खान पुत्र दिनुखान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी लेदरमेर व
2. निम्बाराम पुत्र राणाजी जाति भील उम्र 19 साल निवासी खजुरिया वाला के पास भीनमाल को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा कस्बा भीनमाल से पानी की मोटर चोरी कर ले जाना कबुल करने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
02 वारदातों का खुलासा ओर भी वारदातें खुलने की संभावना-मुलजिमानों द्वारा कस्बा भीनमाल से 01 पानी की मोटर व 01 मिनी पंखा चुराना स्वीकार किया है, ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है।
तरीका वारदात मुलजिमानों द्वारा दिन के समय सुनसान जगह घर पर कोई नही होने की जानकारी प्राप्त कर मौका देखकर पानी की मोटर व पंखे चुराकर ले जाना वगैराह।
पुलिस टीमः-
1. श्री लाभुराम हैडकानि 653,
2. श्री रामलाल कानि 243,
3. श्री ओमवीर कानि 531,
4. श्री रमेश कानि 431,
5. श्री श्रवण कुमार कानि 589 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें