नाबालिग का अश्लील विडियो बनाने व वायरल करने के दर्ज प्रकरण में 6 माह से फरार 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
02-accused-who-were-absconding-for-6-months_in-the-case-of-making-and-viralizing-obscene-video-of-a-minor-were-arrested |
नाबालिग का अश्लील विडियो बनाने व वायरल करने के दर्ज प्रकरण में 6 माह से फरार 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 4 अगस्त 2024 ) जालोर जिले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली द्वारा नाबालिग का अश्लील विडियो बनाने व वायरल करने के दर्ज प्रकरण में 6 माह से फरार 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया गया है ।
जालौर पुलिस कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी वृत, जालोर के सुपरविजन में श्री जसवंत सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालोर मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या मुकदमा संख्या 42 दिनांक 25.02.2024 धारा 354क, 354घ, 509, 120बी भादस, 67 आई.टी. एक्ट, 7/8, 16/17 पोक्सो अधिनियम 2012 व धारा 3/4 स्त्री अशिष्ठ रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम 1986, पुलिस थाना बिशनगढ जिला जालोर में वांछित आरोपी 1. मदनलाल पुत्र आशुलाल उम्र 30 साल, व 2. कैलाश कुमार पुत्र मसराराम उम्र 30 साल जातियान सुथार निवासीयान नरता पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें