तपस्वी साधिका पोपटबेन के 41 वें ओली तप का पारणा उत्सव हुआ सम्पन्न - BHINMAL NEWS
![]() |
Pradyumna-Vimalsurishwar-Maharaj-planted-saffron-in-the-courtyard-of-Sanghvi-family |
प्रद्युम्न विमलसुरीश्वर महाराज ने किये संघवी परिवार के आंगन में केसर पगलिए - Pradyumna Vimalsurishwar Maharaj planted saffron in the courtyard of Sanghvi family
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS ) देश के ख्यातनाम जैन महातीर्थ जीरावला पार्श्वनाथ तीर्थ के महामंत्री समाज सेवी प्रकाश भाई संघवी की धर्म सहायिका तपस्विनी साधिका सुश्राविका पोपटबेन संघवी के वर्धमान तप के 41 वें ओली तप की पूर्णाहुति अपार जन समूह के संग हुई ।
इस मौके पर तपस्विनी साधिका ने अपना पारणा गुरु भगवंतो के पावन सानिध्य में किया । संघवी परिवार के दिव्य आंगन में गुरुदेव गच्छाधिपति प्रद्युम्न विमलसूरीश्वर म सा ने अपने शिष्य समुदाय सहित जैन संघ के साथ केसर पगलिए किये । संघवी परिवार के आंगन में होने वाले तपोउत्सव के साक्षी बनने हेतु देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे । तप साधना से अपनी आत्मा को कुंदन बनाने में लगी है पोपटबेन
तपस्विनी ने वर्षी तप की आराधना दो बार की है। 41 उपवास, 36 उपवास, दो बार मासखमण, 16 उपवास, 11 उपवास, दो बार अठाई, सिद्धि तप, समवसरण तप, तीन
उपधान तप, शत्रुंजय तप, खीर समुंद्र तप सहित अनेक तप साधना एवं अनेक तीर्थों की यात्रा कर जैन धर्म की दिव्य पताका को लहराया है। इस तप महोत्सव पर साधिका के दिव्य तप की अनुमोदना करने के लिए देश भर से विभिन्न स्थानों से गुरु भक्तों ने भाग लिया ।
ये रहे उपस्थित
जैन संघ सिरोडी, पार्श्वनाथ जैन ट्रस्ट सिरोड़ी, चातुर्मास समिति के अधिकांश सदस्य, विभिन्न स्थानों के गुरुभक्त, माँ चहेर भुवाजी चन्द्रकांत भाई, केशवलाल,भाई दवे चैनपुर,साधु-साध्वी, विभिन्न तपस्या में जुडे आराधक गण के साथ सिरोडी के सैकड़ो भक्त मौजूद रहे ।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जुगनू वलदरा का हुआ सम्मान
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें