बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने निकाली आकोश रैली - JALORE NEWS
A-memorandum-regarding-various-demands-was-given-to-the-President-under-the-leadership-of-Sadhus-and-Saints |
साधु संतो के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगो को लेकर दिया ज्ञापन - A memorandum regarding various demands was given to the President under the leadership of Sadhus and Saints
जालौर ( 16 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर साधु संतो के नेतृत्व मे सर्व हिन्दू समाज ने निकाली आकोश रैली जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिया।
शुक्रवार को बड़ी पोल स्थित भक्त प्रह्लाद चौक सर्व हिन्दू समाज के लोग एकत्रित होना शुरू हुये जो आधे घण्टे के भीतर हजारो की संख्या में इकट्ठा हो गये। जहाँ पर साधु संतो सहित कई वक्ताओ ने संबोधित करते हुये हिन्दू धर्म के रक्षार्थ हर सम्भव कार्य के लिये हमेशा तैयार रहने का कहा गया।
तत्पश्चात सभी हिन्दू धर्मावलंबी भगवा झंडो के साथ नारे लगाते हुये साधु संतो के साथ रैली के रूप भक्त प्रह्लाद चौक से रवाना होकर पंचायत समिति, हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराया होते हुये कलेक्ट्रेट पहुँचे जंहा हलदेश्वर मठ के मोहननाथजी महाराज, हनुमानजी मन्दिर के पवनपुरी महाराज, शिलेश्वर मठ मांडवला के विष्णु भारतीजी महाराज, प्रपागानंद सरस्वतीजी महाराज व तेरसनाथजी महाराज सहित साधु संतो ने जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद दंगो में हिन्दु समाज व सभी अल्पसंख्यकों पर भारी अत्याचार किया जा रहा है। हत्या, हिंसा, लूट, आगजनी, बलात्कार जैसे हृदय विदारक घटनाएँ घटित हो रही है। यह घटना 1947 के बंटवारे के पश्चात पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ हुई बर्बरता के समान ही दिखाई दे रही है। इसे रोकना अत्यन्त आवश्यक है। बांग्लादेश में हिन्दु मन्दिरों को तोड़ा जा रहा है और हिन्दु समाज को टारगेट करके उनको घरों व प्रतिष्ठानों में भारी क्षति पहुँचाई जा रही है। बांग्लादेश का हिन्दु समाज व अल्पसंख्यक समाज वर्तमान में भारी संकट में है और हतोत्साहित है। इससे समस्त भारत के हिन्दु समाज में भारी रोष व्याप्त है इसको अन्तर्राष्ट्रीय मानविधकार आयोग व संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व पटल पर इस मुद्दे को उठाया जावे, सरकार तुरंत कार्यवाही कर बांग्लादेश में हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान करे और दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही करे,
( साधु संतो के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगो को लेकर दिया ज्ञापन सौंपा बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए लोग , भारी संख्या में पहुंचे लोगों https://youtu.be/6BFtSiSeyzg?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद् )
राजस्थान व पूरे भारत में बांग्लादेश से आए हुए अवैध घुसपेटियों की जांच कर भारत से बाहर खदेड़ा जाए एवं जालोर जिले में अवैध रूप से निवासरत बांग्लादेशियों को चिन्हित कर बाहर निकाला जाए ताकि बांग्लादेश जैसी स्थिति भविष्य में भारत में ना हो सहित विभिन्न मांगो की मांग की गई।
रैली में सर्व हिन्दू समाज से माता- बहिने, बड़े बुजुर्ग, बच्चो सहित सभी व्यवसायिक संगठन, सामाजिक व धार्मिक संगठन, मजदूर संगठन, ग्रेनाईट एसोसिएशन सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सभा में हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील
जालोर जिला मुख्यालय पर बड़ी पोल के बाहर स्थित भक्त प्रह्लाद चौक में सुबह 8 बजे से लोग जुटना शुरू हो गए थे। वहां से साधु संतों, हिन्दूवादी संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों ने आमजन को संबोधित किया। उन्होंने हिन्दुओं से एकजुट रहने, हिन्दू समाज के हक के लिए घरों से बाहर निकलकर हिन्दूवादी संगठनों का साथ देने की अपील की।
बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते चले लोग
सभा के बाद लोगों का हुजूम रैली के रूप में भक्त प्रह्लाद चौक से रवाना हुआ। लोग बांग्लादेश और वहां की सेना के विरोध में नारेबाजी करते चल रहे थे। पंचायत समिति, तिलकद्वार व अस्पताल चौराहा से होते रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
रैली का नेतृत्व सामतीपुरा रोड स्थित मोहननाथ महाराज, सुन्देलाव तालाब स्थित हनुमान मंदिर के पवन पुरी महाराज, मांडवला के शीलेश्वरी मंठ के विष्णु भारती महाराज ने किया। सभी साधु-संत भी विरोध रैली में शामिल हुए। राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन सौंपा गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें