यु आर गर्ल्स महाविद्यालय व द गुरुकुलम विधालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस - RANIWARA NEWS
![]() |
Independence-Day-celebrated-in-UR-Girls-College-and-The-Gurukulam-School |
यु आर गर्ल्स महाविद्यालय व द गुरुकुलम विधालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 16 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS शहर के निकटवर्ती स्थित यु आर गर्ल्स महाविद्यालय एवं द गुरुकुलम विधालय आजोदर मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का संयुक्त आयोजन किया गया !
कार्यक्रम में संस्था संस्थापक प्रताप राजपुरोहित एवं मुंबई के व्यवसाय किरण सिंह द्वारा ध्वजारोहणकर किया गया ! तत्पश्चात महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया !
जिसमें विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए ! कार्यक्रम के भामाशाह नरेंद्र राजपुरोहित, राजाराम राजपुरोहित, दिनेश कुमार दायमा, जितेंद्र सुथार का साफा व माला पहना कर सम्मानित किया गया ! वही गत वर्ष परीक्षा परिणाम मे सर्वोत्तम स्थान रहने वाले सभी संकायों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर छात्राओं का क्रमशः स्वर्ण रजत एम कांस्य पदक देकर के सम्मान किया गया !
कार्यक्रम में रवीना चौधरी ,निशा ,काजल ,ममता, बसंती ,तनीषा ,ममता राणा, अनुष्का ,वीर सिंह देवनया, हिमांशु सारांश ,पूर्णांस, रविंद्र ,विमला आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष नेतृत्व किया ! वही मार्च पास्ट का नेतृत्व काजल चौधरी ने किया ! प्लाटून कमांडर रविंद्र ,विमला ,बसंती और ममता चौधरी रही ! महाविद्यालय प्रतिवेदन प्राचार्य उषा ने एवं विद्यालय प्रतिवेदन नीलम व्यास ने दिया ! कार्यक्रम में हुकम सिंह ने मंच संचालन किया ! इस अवसर पर भावना सिसोदिया, कांतिलाल , कमलेश कुमार, अनिल कुमार ,अरविंद सिद्धार्थ, जयपाल सिंह, रक्षा, रमिला राजपुरोहित ,खुशी यादव ,भावना राजपुरोहित सहित अन्य अभिभावक व आमजन भी मौजूद थे !
हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले देखने हेतु वाट्सएप करें !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें