चांदूर में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि : भाजपा युवा मोर्चा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि- RANIWARA NEWS
Tribute-to-Atal-Bihari-Vajpayee-in-Chandur |
चांदूर में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि : भाजपा युवा मोर्चा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि- RANIWARA NEWS
जसवंतपुरा ( 16 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS निकटवर्ती चान्दूर गाँव मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चान्दूर बूथ अध्यक्ष जीतूसिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष उकसिंह परमार एवं जिला उपाध्यक्ष मनजीराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पेपसिंह चौहान के वरिष्ठ आतिथ्य मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा संघठन के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की पूण्य तिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा पंचायत समिति सदस्य मनजीराम चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के आज भी प्ररेणा प्रेरणास्रोत बने हुए हैं उनमें त्याग की भावना थी !
अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गैर काग्रेसी प्रधानमंत्री पद के पांच वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए।
कार्यक्रम मे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की पूण्य तिथि कार्यक्रम मे भाजयुमो के मण्डल महामंत्री उम्मेदसिंह, रमेश सिंह रावना, दिनेश मेघवाल, ओखाराम देवासी, जोराराम देवासी, मिलन राजपुरोहित, नरपतसिंह रावना भवसिंह भरुडी, मदनसिंह रावना, रणजीत सिंह रावना, पुरण सिंह राठौड़, दीपाराम मेगवाल भरत गोस्वामी, अर्जुन कुमार मेघवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें