वात्सल्यधाम में हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस - RANIWARA NEWS
Independence-Day-celeb-ated-with-great-enthusiasm-in-Vatsalya-Dham |
वात्सल्यधाम में हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 16 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती स्थित श्री आत्मानंद सेवा संस्थान रानीवाड़ा खुर्द में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जालौर विधायक अमृता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान राघवेन्द्र सिंह देवड़ा ,जर्नलिस्ट नेहा जोशी, डॉ कविता देवासी, एसडीएफसी बैंक प्रबंधक विपिन कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति आगंतुक मेहमानों का संस्थान निदेशक अमृत राजपुरोहित के नेतृत्व में स्वागत किया गया ! समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक लोकनृत्य व ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाएं दिखाई !
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुर्व विधायक मेघवाल ने कहां कि निराश्रित बच्चों को राज्य सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से भी सहयोग करने का आह्वान किया ! वहीं वात्सल्य धाम कमेटी द्वारा निराश्रित स्कूली बच्चों को निशुल्क शिक्षा व वातानुकूलित छात्रावास व्यवस्था करने पर संस्थान का आभार व्यक्त किया !
इस दौरान सभागार स्थल पर संबोधित करते हुए प्रधान देवड़ा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतीक है, क्योंकि हम उन लोगों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए संघर्ष किया और राष्ट्र के रूप में हमने जो प्रगति की है, उस पर विचार करते हैं। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेश कुमार रावल ने किया !
इस मौके पर समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल ,रमेश पुरोहित,समेला राम छात्रावास वार्डन डिम्पल आचार्य ,ऋषभ आचार्य, भंवरलाल गोयल, केराराम चौधरी सहित काफी संख्या में अन्य आमजन भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें