Jalore News
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
A-memorandum-was-submitted-regarding-extending-the-date-for-filling-the-examination-form |
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालौर ( 1 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS आज दिनांक 01.08.2024 सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि को आगे बढाने हेतु प्राचार्य महोदय वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जालोर को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें ( कुलदीप सिंह तालियाना ) ने बताया की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 22.07.2024 से अंतिम तिथि विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 30.07.2024 थी मात्र 8 दिवस के अंतराल में कई विद्यर्थी विषम परिरिथिति के कारण ‘समय पर फॉर्म भरवाने में असमर्थ रहे। अतः विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि को आगे बढाने का कष्ट करावें।
जिसमें जनक सिंह मोरसिम , भूपेन्द्र सिंह सामूजा,रौनक़ दवे ,आदित्य राणा ,दिव्या वैष्णव, मानवेन्द्र सिंह , सौरभ सोलंकी जसवंत सिंह मोजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें