मॉडर्न पब्लिक स्कूल धोरा ढाणी में आयोजित हुए छात्रसंघ चुनाव - JALORE NEWS
![]() |
Student-union-elections-were-held-in-Modern-Public-School-Dhora-Dhani |
मॉडर्न पब्लिक स्कूल धोरा ढाणी में आयोजित हुए छात्रसंघ चुनाव - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 1 अगस्त 2024 ) कस्बे के मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय धोरा ढाणी में छात्रसंघ चुनाव चुनाव प्रभारी सुरेश कुमार आकबड के नेतृत्व में आयोजित किये गए। इसके तहत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों ने आवेदन किये तथा जोर शोर से प्रचार किया। चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए उत्तम कुमार अध्यक्षता उपाध्यक्ष धापु कुमारी पद के लिए अरविंद कुमार व अशोक कुमार प्रार्थना मंत्री पद के लिए , स्वास्थ्य मंत्री पद पर श्रवण कुमार व व्यवस्था मंत्री पद पर लक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा शेष पदों के लिए लोकतान्त्रिक तरीके से मतदान हुआ,जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।मतदान के पश्चात् मतगणना की गई तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन धांधल ने चुनाव परिणामों की घोषणा की।
जिसमे सांस्कृतिक मंत्री पद छात्रा रिंकु कुमारी वर्ग पर व छात्र वर्ग पर , जल मंत्री पद छुराराम देवासी पर्यावरण मंत्री पद पर विक्रम कुमार, अनुशासन मंत्री पद पर शंकराराम, खेलमंत्री पद पर मुकेश कुमार बाल से शिव राहुल कुमार विजयी हुए।
इस दौरान संस्थाप्रधान व चुनाव प्रभारी सहित , सुभाष चन्द्र , भलाराम , रमेश कुमार , जयंतिलाल , शशांक शर्मा, रेखा पुरोहित व अपेक्षा मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें