Jalore News
छः माह बाद मिला भवरानी को कार्यवाहक सरपंच - JALORE NEWS
![]() |
After-six-months-Bhavrani-got-acting-Sarpanch |
छः माह बाद मिला भवरानी को कार्यवाहक सरपंच - JALORE NEWS
जालौर ( 28 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS बुधवार को जिला कलेक्टर जालौर के आदेश अनुसार भवरानी में ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों की बैठक का आयोजन आहोर एसडीएम शंकरलाल मीणा की अध्यक्षता में हुआ।
निर्धारित प्रकिया अनुसार आयोजित बैठक के दौरान सरपंच हेतु वार्ड पंच गोविंदराम सुथार और तेजाराम चौधरी ने अपना आवेदन किया। निर्धारित समय बाद मतदान प्रक्रिया से गोविंदराम सुथार को 10 मतों से विजय घोषित किया गया।
ग्राम पंचायत का सरपंच पद विगत 6 माह से सरपंच पीराराम देवासी का सड़क दुर्घटना में निधन होने के कारण रिक्त था। बैठक में आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह नौसरा थाना अधिकारी गुमानसिंह राजस्व निरीक्षक गुलाब खान ग्राम विकास अधिकारी उम्मेदसिंह पटवारी घनश्याम और मानाराम सहित अधिकारी और पूर्व निर्वाचित 11 वार्ड पंच उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें