सिद्धी विनायक मंदिर में 7 सितम्बर को वार्षिक मेले का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
Annual-fair-will-be-organized-at-Siddhi-Vinayak-Temple-on-7th-September |
सिद्धी विनायक मंदिर में 7 सितम्बर को वार्षिक मेले का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS सिद्धि विनायक मंदिर (गणेश नाडी) विकास समिति की एक आवश्यक बैठक मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष हरिसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
इस अवसर पर 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का वार्षिक मेले के आयोजन पर चर्चा की गई । हर वर्ष इस मेले में नगर व आसपास से श्रदालुओं की हजारों की संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते है । हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी मंदिर को आकर्षक सजावट की जाएगी । इस हेतु विकास समिति के कार्यकर्ताओं को व्यवस्था निमित अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई । उक्त मंदिर प्राचीन होने से हर बुधवार को भारी मात्रा में शहरवासियों का ताता लगा रहता है । मेले के सफल आयोजन को लेकर मन्दिर विकास समिति द्वारा अभी से तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है ।
इस मौके पर मन्दिर विकास समिति अध्यक्ष हरिसिंह सोलंकी, सचिव अमृतलाल डी प्रजापत, उपाध्यक्ष जबरसिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष पारसमल माली, निरंजन बोहरा, भंवरलाल सोनी, नारायणलाल माली, नरेंद्रसिंह सोलंकी, बसंत अग्रवाल, मानसिंह, मंगलसिंह सोलंकी, शरद बोहरा सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें