नांदिया महोत्सव के दौरान कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में उमड़ी भीड़ , ग्रामीणों के संग निकली ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा - BHINMAL NEWS
![]() |
Thakurji-s-grand-procession-took-place-with-the-villagers |
नांदिया महोत्सव के दौरान कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में उमड़ी भीड़ , ग्रामीणों के संग निकली ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती गांव नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में कृष्ण मुरारी सरोवर, मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम में दो दिवसीय नांदिया महोत्सव 2024 का भव्य शुभारंभ कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर किया गया ।
इस अवसर पर ठाकुरजी की शोभायात्रा एवं नांदिया कुलदेवी मां कामेही, भोलेनाथ, कृष्णजी की आरती से हुआ। ग्राम पंचायत, नांदिया विकास समिति एवं मुरारदान नांदिया स्मृति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जन्मभूमि गौरव के इस महान आयोजन में समस्त ग्रामवासियों विशेषकर मातृशक्ति सहित युवाओं, विद्यार्थियो एवं बुजुर्गो सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
सरपंच चारण ने बताया कि महोत्सव में विशेष कार्यक्रमों की श्रंखला में सुबह रक्षाबंधन का सामूहिक उत्सव मनाया गया । जहां बड़ी संख्या में बहनों ने सरपंच चारण को राखी बांधकर अपना भाई बनाया । सरपंच ने हर रूप में बहन की लाज रखने का वचन दिया । जिसमें भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का संदेश दिया गया । तत्पश्चात नांदिया महोत्सव का कार्यक्रम ठाकुरजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ सभी गाते बजाते गांव की मुख्य आवागमन सड़क वंदे मातरम् रिंग रोड से होते हुए प्रमुख चौराहों से तीनो आराध्य देव ठाकुरजी, भोलेनाथ एवं मां कामेही मंदिर परसादी चढ़ाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे ।
जहां आरती करके सीधे अगले कार्यक्रम के रूप में कबड्डी खेल एवं दही मटकी फोड़ का कार्यक्रम बड़े ही खेल भावना से खेला गया । नांदिया गौरव सम्मान के रूप में भामाशाह, सरकारी सेवार्थियो व होनहार विद्यार्थियो का सम्मान किया गया ।
महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम मातृशक्ति द्वारा पूरे दिवस गरबी-नृत्य, गायन के साथ गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वरूप में कृष्ण मुरारी सरोवर में शाम को कृष्ण विसर्जन किया गया । पुनः मूर्ति स्नान करवाकर ठाकुरजी मंदिर पुनः स्थापित की । जिसे अगले वर्ष इसी तरह पुनः शोभायात्रा द्वारा लाया जाएगा ।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच चारण द्वारा नांदिया गौरव गीत पर स्थानीय बालिका अनिताकुमारी के नृत्य के साथ चारण ने आगंतुक सभी का आभार जताते हुए महोत्सव की सुखद यादों को संजोकर अगले वर्ष और बड़े उत्सव के साथ मनाने का आह्वान के साथ समापन हुआ ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें