अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने अचलसिंह परिहार को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर किया नियुक्त - JALORE NEWS https
Akhil-Rawana-Rajput-Seva-Sansthan-appointed-Achal-Singh-Parihar-to-the-post-of-State-Vice-President |
अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने अचलसिंह परिहार को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर किया नियुक्त - JALORE NEWS
जालौर ( 31 अगस्त 2024 ) आज 31 अगस्त 2024 को अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्री अचलसिंह परिहार को संस्थान के युवा कार्यकारिणी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संस्थान के अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख श्री श्याम सिंह खोड़ द्वारा की गई है। श्री अचलसिंह परिहार, जो कि जालोर जिले के निवासी हैं, इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन शुरू कर दिया है।
संस्थान के प्रमुख ने श्री परिहार को आगामी आदेश तक इस पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस नियुक्ति के साथ ही श्री परिहार पर प्रदेश में संगठन के युवा कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की ज़िम्मेदारी भी होगी। श्री परिहार की इस नियुक्ति पर संस्थान के सभी सदस्यों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें