ब्रम्हाकुमारीयो ने बांधा रक्षा सूत्र नशा मुक्ति केंद्र के लाभार्थियो को - SIROHI NEWS
![]() |
Brahma-Kumaris-tied-protective-thread-to-the-beneficiaries-of-de-addiction-centre |
ब्रम्हाकुमारीयो ने बांधा रक्षा सूत्र नशा मुक्ति केंद्र के लाभार्थियो को - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 8 अगस्त 2024 ) SIROHI NEWS ब्रम्हा कुमारी संस्था द्वारा रक्षा बंधन के भाई बहन का परम त्यौहार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री संस्था परिचर में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्थान संयोजक रामेस्वर लाल विश्नोई ने भर्ती मरीजो से प्रत्येक से मिलकर एक एक से वार्तालाप करके उनकी मांग अनुसार व्यवस्थाओ में परिवतर्न किया और कुछ मरीजो ने नजदीकी मंदिर में दर्शन के लिए प्रत्येक दिन की गतिविधियों में शामिल करने की ईष्या जताई जिससे रामेस्वर लाल विश्नोई ने स्वयं को धार्मिक बताया जो धार्मिक व्यक्ति होता है भगवान को मानता है वह कभी किसी प्रकार का नशा नही करता है। वही परियोजना समन्वयक सीताराम सारण को निर्देशित करते हुये दिन की गतिविधियों में शामिल किया गया। वही ब्रम्हाकुमारी संस्था आबूरोड से साध्वी बहन मीना ने मरीजो को आत्म ज्ञान मनोविज्ञान मानसिक तनाव से मुक्ति का परामर्श दिया गया।
साध्वी बहन मधु ने सभी लाभार्थियो ओर कर्मचारियों को राखी का पावन अवसर की उपयोगिता समझाते हुए रक्षा सूत्र कलाई पर बांधा गया और बताया की हम बहने भगवान शिव को मानते है हमे आप उपहार के तौर पर आप नशे से दूर होकर जाएंगे तो नए रोजगार करके परिवार के साथ सुख शांति से जीवन जीना यही हमारी मनोकामना है यह नया जीवन आप अपने परिवतर्न करेंगे यही हमारी सच्ची भक्ति है। संसार मे कोई रोग नही हो कोई दुःखी नही हो कोई गलत संगत गलत व्यवहार नही करे हमारा उद्देश्य संकल्प साकार यही है।
इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी करणी दान चारण, ईस्वर सिह दहिया, प्रभाराम घांची, सोचल वर्कर विष्णु, योग शिक्षक रेणु रेखा,नटवरसिंह,मोतीलाल रांगी साहब, जगमाल देवासी,डूंगाराम देवासी,उत्तम,भगत सिंह, विक्रम सिंह,मोती सिह,सागर,पोसाराम, पप्पू,बाबाराम, के साथ संस्था परिचर में मरीजो ओर कर्मचारियों के साथ रक्षा बंधन का पावन त्योहार मनाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें