इस बार ‘सुरक्षाबंधन’, भाइयों को शगुन में हेलमेट देकर प्रयोग करने का वचन लेंगी बहनें - RANIWARA NEWS
![]() |
This-time-Surakshabandhan-sisters-will-give-helmets-to-their-brothers-as-a-token-of-good-luck-and-take-a-pledge-from-them-to-use-them |
इस बार ‘सुरक्षाबंधन’, भाइयों को शगुन में हेलमेट देकर प्रयोग करने का वचन लेंगी बहनें - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 8 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS रक्षाबंधन भाई बहन का स्नेह और एक-दूसरे की सुरक्षा के संकल्प का त्योहार है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोग जान गंवाते हैं और ज्यादातर मौतें हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होती हैं। इसलिए इस बार स्वयंसेवी संस्थान प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा एक नवाचार किया गया है।
एनजीओ द्वारा बहनों को संकल्प पत्र दिए जा रहे हैं। बहनें रक्षाबंधन पर भाईयों से संकल्प पत्र भरवाकर नियमित रूप से हेलमेट पहनने का वचन लेकर ही राखी बांधेंगी। राखी बांधकर बहनें जहां खुद की रक्षा का वादा भाई से लेंगी, वहीं हेलमेट गिफ्ट कर उनसे खुद की सुरक्षा की भी कसम लेंगी ! गुरूवार को प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा यु.आर.महिला महाविद्यालय आजोदर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोदर सहित कई कालेज एवं स्कूलों में छात्राओं को संकल्प पत्र वितरित किए गए । छात्राओं में इस अभियान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला ।
छात्राओं ने कहा कि यह बहूत ही अच्छी पहल है । हम सभी बहनें भाईयों की सुरक्षा के लिए रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को हेलमेट देकर उनसे नियमित रूप से हेलमेट पहनने का वचन लेकर अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे। संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि आए दिनों बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए और हेलमेट के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए स्वयंसेवी संस्था द्वारा रक्षाबंधन तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले भर में यह अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत एक हजार बहनों को संकल्प पत्र वितरित किए जाएंगे। पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा बहनें हमारे अभियान से जुड़े और रक्षाबंधन के पर्व पर भाईयों को शगुन के रूप में हेलमेट देकर भाईयों से संकल्प पत्र भरवाकर नियमित रूप से हेलमेट के प्रयोग का वचन लेकर भाईयों की सुरक्षा का कर्तव्य निभाएं। पुरोहित ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना बहुत ही जरूरी है।
महाविद्यालय की छात्रा हेतल पुरोहित, का कहना है कि राखी बांधकर हम न सिर्फ भाइयों से अपनी रक्षा का वचन लेते हैं, बल्कि उनकी दीर्घायु की कामना भी करते हैं। भाई की सुरक्षा के लिए मैं भाई को इस बार हेलमेट जरूर देना चाहूंगी। कालेज छात्रा दयावंती ने कहा कि रक्षाबंधन पर भाईयों को हेलमेट देने के साथ-साथ बिना हेलमेट बाइक न चलाने का वचन भी लुंगी। सिर्फ बहनें ही नहीं बहन की रक्षा के लिए भाई भी अपनी बहनों को हेलमेट गिफ्ट करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक ऋतुराज सिंह सिसोदिया महाविद्यालय प्राचार्य ऊषा राव लेक्चरर कान्ति लाल परमार,कमलेश कुमार, हुकम सिंह,रमिला पुरोहित कालेज छात्रा काजल,प्रियंका,आरती, केशर, रतन, दुर्गा, भावना,हेतल पुरोहित दयावंती,कैलाश,सहित प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर व कई लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें