विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें-प्रभारी सचिव - JALORE NEWS
Meeting-held-regarding-Sampark-Portal |
प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं व संपर्क पोर्टल के संबंध में ली बैठक - The Secretary-in-charge held a meeting with district level officers regarding budget announcements, flagship schemes and contact portal
जालोर ( 7 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।
प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा बुधवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के स्वीकृति कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि आवंटन व डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण करें।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जिले की विभिन्न विभागों की बजट घोषणा 2024-25 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अब तक हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन, अमृत 2.0 कार्यक्रम, जालोर शहर में सीवरेज कार्य, 33 केवी सब स्टेशन भागली व मोहनजी की प्याऊ, भाद्राजून में डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय की स्थापना, भीनमाल चिकित्सालय का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, हरजी-पचानवा, पादरली-तखतगढ़ व कवराड़ा नदी पर पुल बनाये जाने, एनएच-325 से बिठुड़ा-चांदराई सड़क निर्माण व जालोर से झालावाड़ (402 किमी) ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने, वोकल फॉर लोकल के तहत ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’’ पॉलिसी के अंतर्गत स्थानीय उत्पाद मोजड़ी को बढ़ावा देने, आहोर महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत कर नवीन संकाय खोलने, जसवंतपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं पोषाणा में जनजाति बालिका छात्रावास खोलने, भूति पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, नोरवा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, भाद्राजून में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय खोलने एवं सायला को नगरीय इकाई में गठन के संबंध मं की गई घोषणाओं के संबंध में प्रगति को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी सचिव ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क सहित विभिन्न विभागों की भी समीक्षा की। उन्होंने ई-फाईल की पेंडेंसी एवं संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, विद्युत विभाग के एसई पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भुज खुड़ीवाल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा व सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें