वृक्ष हमारे जीवन का आधार- जिला प्रभारी सचिव - SANCHORE NEWS
Trees-are-the-basis-of-our-life |
वृक्ष हमारे जीवन का आधार- जिला प्रभारी सचिव - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 7 अगस्त 2024 ) SANCHORE NEWS जिले में हुआ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत बुधवार को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बी. ढाणी स्थित मां अमृता देवी उद्यान में किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रभारी सचिव शैली किशनानी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है अतः हमें पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हमें जीवनरूपी प्राणवायु प्राप्त हो सके।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा हैं तथा इस अभियान के तहत जिले के लिए तय लक्ष्यों को पूर्ण किया जा रहा हैं। उन्होंने जिले वासियों को सांचौर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर, सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, अधिकारी-कार्मिक एवं जनप्रतिनिधीगण, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें