उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत का मामला, जगह - जगह लगे कचरे के ढेर आमजन परेशान - UMAIDABAD NEWS
![]() |
Case-of-Ummedabad-Gram-Panchayat-common-people-are-troubled-by-heaps-of-garbage-everywhere |
उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत का मामला, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर आमजन परेशान - UMAIDABAD NEWS
उम्मेदाबाद ( 3 अगस्त 2024 ) UMAIDABAD NEWS, उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत में इन दिनों स्वच्छता को लेकर धज्जियां उड़ रही है लेकिन इस और ग्राम पंचायत की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्ड सहित मुख्य सड़कों पर कचरा पड़ा हुआ नजर आ रहा है लेकिन स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत मौन दिखाई दे रही है वहीं जगह जगह पड़े कचरे के कारण दिन भर आवारा पशु भी मंडराते रहते हैं
जिससे कई बार पशुओं के आपस में झगड़ने के दौरान राहगीर व वाहनचालक भी चोटिल हो रहे है फिर भी ग्राम पंचायत की ओर से इसको लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहीं हैं वहीं कचरे के ढेर लगे हुए होने के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं साथ ही लोगों बीमारियों का डर भी सता रहा है साथ ही ग्राम पंचायत में स्वस्थ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें