चीन में जालौर के युवक की छत से फेंककर हत्या, 39वें दिन घर पहुंचा शव - JALORE NEWS
Jalore-youth-killed-in-China-by-throwing-him-from-the-roof-body-reached-home-on-39th-day |
चीन में जालौर के युवक की छत से फेंककर हत्या, 39वें दिन घर पहुंचा शव - JALORE NEWS
जालौर ( 2 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS भीनमाल के युवक सतीश की चाइना में अपहरण के बाद हुई हत्या के 39 दिन बाद मृतक युवक का शव शुक्रवार शाम 4.50 मिनट पर मृतक के घर पहुंचा तो रुदन फूट पड़ा। शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिवारजनों की चित्कारों ने सन्नाटें को तोड़ा तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई। शव को घर पर करीब 45 मिनट तक रीति-रिवाज के बाद मुक्तिधाम के लिए रवाना किया। उसकी शव यात्रा में काफी संख्या में लोग पहुंचे। शाम को जुंजाणी बस स्टैण्ड स्थित माली समाज मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार के समय सभी की आंखें नम थी।
यहां है पुरे मामले
राजस्थान के जालौर जिले में मोबाइल कारोबारी सतीश माली की अपहरण के बाद हत्या मामले में 39 दिनों के बाद मृतक का शव भीनमाल पहुंचा है। बता दें कि 39 दिन पहले चीन में मोबाइल कारोबारी सतीश माली की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था। इसमें उसके परिजनों से करीब एक करोड़ रुपये फिरौती की डिमांड की गई थी।
बता दें कि परिजन 50 लाख तक की राशि देने के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन उसके बाद उससे संपर्क नहीं हुआ और परिजन इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था नहीं कर पाए तो चार मंजिला इमारत से नीचे फेंक कर सतीश की हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी परिजनों को 24 जून को दी गई। इसके बाद इसके परिणाम में लगातार शव को भारत लाने के लिए प्रयास भी किया। युवक की चीन में हत्या के मामले में 39वें दिन शुक्रवार शाम 4:30 बजे उसका शव भीनमाल पहुंचा।
जैसे ही शव घर पहुंचा तो परिजन रो पड़े। घर पर अंतिम दर्शन करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। भीनमाल के भागलभीम रोड निवासी सतीश (24) पुत्र नरसाराम माली का 21 जून को चीन में किडनैप किया गया था। इसके बाद किडनैपर्स ने वॉट्सएप कॉल के जरिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पैसे मुंबई में हवाला के जरिए एक व्यापारी को देने के लिए कहा गया।
परिवार वाले रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए तो चार मंजिला इमारत से नीचे फेंक कर सतीश की हत्या कर दी। इसकी जानकारी परिजनों को 24 जून को दी गई। इसके बाद इसके परिजन लगातार शव को भारत लाने के लिए प्रयास करते रहे। सतीश दो साल से चीन में रहकर मोबाइल एसेसरीज की सप्लाई का काम कर रहा था।
चचेरे भाई दिनेश ने बताया, चीन सरकार ने शव सात दिन पहले सुपुर्द कर दिया था। 24 जुलाई तक दूतावास में बार-बार अवगत कराने के बाद भी अनुमति नहीं मिली। इसके बाद व्यक्तिगत संपर्क करके चीन में बैठे मारवाड़ी व्यापारियों, आरडी फाउंडेशन के सहयोग से शव को भारत के लिए रवाना किया गया। 39 दिन से परिवार खर्चा उठा रहा था। सतीश का परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है। ऐसे में सहायता के लिए सभी दस्तावेज दूतावास को सौंपे थे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
लेकिन परिवारजन ऐसा नहीं कर पाए और इस बीच 25 जून को सतीश की हत्या की सूचना मिली। काफी प्रयास के बाद आखिरकर गुरुवार शाम को मृतक सतीश का शव दिल्ली पहुंचा। उसके बाद शव दिल्ली एयरपोर्ट से रात 2 बजे रवाना हुआ, जो शाम 4.50 मिनट पर यहां पहुंचा। शाम को सांसद लुम्बाराम चौधरी भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। मृतक के माता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। वहीं उसके परिवार में पिता, दो भाई व एक बहन है।
3 लेयर ताबूत में पहुंचा शव
मृतक का शव चाइना से तीन लेयर बक्से में पहुंचा। लोगों ने बक्से को खोलकर उसके बाद चदर को काटा एवं फिर आइस बॉक्स खोलकर शव को बाहर निकाला। चाइना से शव यहां पहुंचाने में मारवाड़ी व्यवसायी व आरडी फाउण्डेशन के सहयोग किया। बता दें युवक की हत्या के बाद शव को भारत लाने के लिए स्थानीय, राजनीतिक स्तर और भारत सरकार के स्तर पर भी बड़े स्तर पर प्रयास हुए। शव लंबी मशक्कत के बाद पहुंचा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें